लखनऊ: आगामी त्रिस्तरीय नगर निकाय चुनाव को मद्देनजर रखते हुए उत्तर प्रदेश में इन चुनावों को पूरी ताकत के साथ लड़ने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा मण्डल एवं जिला स्तर पर विभिन्न वरिष्ठ नेताओं/पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौपी गयी है।
उक्त जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश कंाग्रेस कमेटी के प्रवक्ता संजय बाजपेयी ने बताया कि इसी क्रम में 1. मुरादाबाद मण्डल के प्रभारी श्री सुहैल अंसारी-विधायक के साथ उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्री प्रदीप कंसल एवं श्री संजय कटारिया, 2. अलीगढ़ मंडल की प्रभारी श्रीमती अन्नू टण्डन-पूर्व सांसद के साथ पूर्व मंत्री श्री सतीश शर्मा एवं श्री सलीम अख्तर, 3. मेरठ मण्डल के प्रभारी श्री विवेक बंसल-पूर्व एम.एल.सी. के साथ श्री मुकेश चैधरी एवं श्री मौरिस हुसैन, 4. सहारनपुर मण्डल के प्रभारी श्री गजराज सिंह-पूर्व विधायक के साथ प्रदेश महासचिव श्री विजय गोयल, प्रदेश सचिव श्री मतान सिंह डेढ़ा एवं श्री सरताज गाजी, 5. आगरा मंडल के प्रभारी श्री पंकज मलिक-पूर्व विधायक के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष श्री स्वतंत्र सिंह यादव, श्री रघुराज सिंह एवं श्री गुरविन्दर सिंह, 6. कानपुर मण्डल के प्रभारी श्री अजय राय-पूर्व विधायक के साथ प्रदेश महासचिव श्री दीपक सिंह-सदस्य विधान परिषद, प्रदेश महासचिव श्री राजेन्द्र सिंह लोधी एवं श्री प्रदेश सचिव सिराजवली खान, 7. झांसी मण्डल के प्रभारी श्री प्रदीप माथुर-पूर्व नेता उ0प्र0 कंाग्रेस विधान मंडल दल के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष श्री गयादीन अनुरागी-पूर्व विधायक, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मदन मोहन शुक्ला एवं श्री कुलदीप सिंह गुर्जर, 8. चित्रकूट मंडल के प्रभारी श्री राहुल राय-अध्यक्ष-उ0प्र0 युवा कंाग्रेस बुन्देलखण्ड जोन के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विजय प्रकाश, प्रदेश महासिचव श्री भानु सहाय एवं प्रदेश संगठन मंत्री श्री क्रांति शुक्ला, 9. इलाहाबाद मण्डल के प्रभारी डाॅं0 राजेश मिश्रा-पूर्व सांसद के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष श्री भगवती प्रसाद चैधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री दिग्विजय सिंह एवं प्रदेश महासचिव श्री रियासत अली, 10. मिर्जापुर मण्डल के प्रभारी श्री युवराज भदौरिया के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष श्री रामयज्ञ द्विवेदी, प्रदेश महासचिव डाॅ0 राजेश कुमार चैधरी एवं प्रदेश सचिव श्रीमती सुनीता निषाद, 11. गोरखपुर मण्डल के प्रभारी श्री ईश्वरचन्द्र शुक्ला-पूर्व विधायक के साथ प्रदेश महासचिव श्री घनश्याम सहाय, श्री रामजी गिरि एवं श्री विस्मिल्लाह लारी, 12. आजमगढ़ मण्डल के प्रभारी श्री अखिलेश प्रताप सिंह-पूर्व विधायक के साथ प्रदेश महासचिव श्री गंगाराम बिन्द, श्री सलमान बसर एवं प्रदेश सचिव श्री रविकान्त राय, 13. वाराणसी मण्डल के प्रभारी श्री विनोद चतुर्वेदी-पूर्व विधायक के साथ श्री अब्दुल मन्नान, श्री रमेश अग्रहरि एवं प्रदेश महासचिव श्री मनीष मिश्रा, 14. बरेली मण्डल के प्रभारी श्री इमरान मसूद-पूर्व विधायक के साथ श्री यूसुफ कुरैशी एवं श्री मतिउर्र रहमान, 15. लखनऊ मण्डल के प्रभारी श्री ललितेश पति त्रिपाठी-पूर्व विधायक के साथ श्री गणेश शंकर पाण्डेय, 16. फैजाबाद मण्डल की प्रभारी श्रीमती आराधना मिश्रा ‘मोना’-विधायक के साथ कु0 अनुसुइया शर्मा, 17. बस्ती मण्डल के प्रभारी श्री वीरेन्द्र चैधरी के साथ श्री सुरेश बहादुर सिंह तथा 18. देवीपाटन मण्डल के प्रभारी श्री नदीम जावेद-पूर्व विधायक के साथ श्री राम जियावन को सम्बद्ध किया गया है।
इसके अतिरिक्त समस्त जनपदों के लिए जनपद प्रभारी के रूप में प्रदेश महासिचव/सचिव एवं वरिष्ठ कंाग्रेसजनों को भी जिम्मेदारी सौंपी गयी है।