16.3 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

मण्डी परिसर का स्थलीय निरीक्षण करते जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन

मण्डी परिसर का स्थलीय निरीक्षण करते जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन
उत्तराखंड

देहरादून: निरंजनपुर मण्डी समिति कार्यालय में जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन की अध्यक्षता में कृषि उत्पादन मण्डी समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक के पश्चात जिलाधिकारी द्वारा मण्डी परिसर का स्थलीय निरीक्षण भी किया गया।देहरादून, 28 नवम्बर 2017, निरंजनपुर मण्डी समिति कार्यालय में जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन की अध्यक्षता में कृषि उत्पादन मण्डी समिति की बैठक आयोजित की गयी।

बैठक के पश्चात जिलाधिकारी द्वारा मण्डी परिसर का स्थलीय निरीक्षण भी किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने मण्डी सचिव विजय थपलियाल से मण्डी कार्यप्रणाली एक्ट वित्तीय स्थिति, जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गयी तथा मण्डी शिफ्टिंग हेतु अब-तक की प्रगति की जानकारी प्राप्त की गयी। उन्होने किसानों/काश्तकारों के कल्याण हेतु चलायी जा रही कृषक उत्पादन क्षति सहायता योजना (फसल की अग्नि दुर्घटना, पशुधन, क्षति  बाढ एवं वर्षा से कृषि योग्य भूमि के कटाव से हुई क्षतिपूर्ति) तथा व्यक्तिगत दुर्घटना सहायता  योजना (कृषि कार्य करते अपंग, मृत्यु शारीरिक क्षति) और मण्डी में पंजीकरण सम्बन्धित प्रक्रियाओं, सुरक्षा मनकों, साफ-सफाई, नये स्थल पर मण्डी शिफ्टिंग इत्यादि पर विस्तार से चर्चा की गयी।

जिलाधिकारी ने नवीन मण्डी विस्तारीकरण भाग मे आवंटित दुकानों में करोबार न करने वाले व्यापरियों को नोटिस देकर, आंवटन रद्द किये जाने के निर्देश सचिव मण्डी समिति को दिये। उन्होने नवीन मण्डी स्थित कूड़ा निस्तारण संयत्र का निरीक्षण करते हुए वहां उत्पादित होने वाली जैविक खाद की गुणवत्ता देखी। जिलाधिकारी ने निर्माण शाखा के उप महाप्रबन्धक व अभियन्ताओं से मण्डी क्षेत्र में कराये जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए क्षेत्रीय कर्मचारियों, मण्डी पर्यवेक्षकों / मण्डी निरीक्षकों/ मण्डी सहायकों से रोड चैकिंग , निरीक्षण एवं प्रर्वतन कार्यों में तेजी लाने व मण्डी की आय /आवक बढाने हेतु प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिये।  उन्होने मुख्य अधिकारी से मण्डी सचिव व अन्य कार्मिकों से बेहतर समन्वय बनाकर कलयाणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार किये जाने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने मण्डी समिति के सचिव विजय प्रसाद थपलियाल को निर्देश दिये कि किसानों व कास्तकारों के कल्याण हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं तथा उनके हित के लिए मण्डी में सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को  पारदर्शिता के साथ सम्पादित करने के निर्देश दिये। उन्होने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये कि ऐसे दुकानदार जिनकों दुकाने आवंटित हुई है, लेकिन संचालन नही करते तथा अधिक समय दुकानें बंद रखते हैं उनका आंवटन निरस्त करें तथा परिसर में उचित साफ-सफाई रखें, नियमित निरीक्षण करते रहें साथ ही सुरक्षा के उचित मानकों का पालन करें। उन्होने नियमित रूप से कूड़े का डिकम्पोजिशन करने तथा दुकान आंवटन में टैण्डरिंग प्रक्रिया का पालन करते हुए कार्य करने के निर्देश दिये।  इस अवसर पर उप महाप्रबन्धक अमित सैनी, सहायक अभियंता विजय तिवारी, अवर अभियन्ता के.पी श्रीवास्तव, उद्यान अधिकारी एस. के श्रीवास्तव, मण्डी पर्यवेक्षक प्रदीप शर्मा, मण्डी निरीक्षक अजय डबराल, हरीश कोहली, दिनेश डोभाल, के.पी सिंह, विकास युदवंशी प्रगतिशील कृषक सुरेश कुमार  सहित सम्बन्धित कार्मिक उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More