देहरादून: विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 में जनपद की सभी 10 विधानसभाओं की मतगणना हेतु नियुक्त किये गये कार्मिकों का सामान्य आवब्जर्वरों की उपस्थिति में सामान्य पे्रक्षक मनीष गुप्ता एवं जिलाधिकारी रविनाथ रमन द्वारा द्वितीय रैण्डमाईजेशन किया गया जिसके तहत सुपर वाईजर, मतगणना सहायक तथा माईक्रो आब्जर्वर सहित 516 कार्मिक शामिल है। मतगणना के लिए 10 प्रतिशत् कार्मिक रिर्जव रखे गये हैं। इस रैण्डमाईजेशन के तहत कार्मिकों की ड्यूटी किसी विधानसभा में लगनी है इसका पता चलेगा तथा तृतीय रैण्डमाईजेशन के द्वारा किस कार्मिक की ड्यूटी किस कार्मिक की ड्यूटी किस टेबल पर लगेगी इसका पता अन्तिम समय में लगेगा।
इस अवसर पर सामान्य पे्रक्षक राजेश कुमार कौल, रव्थेर दवुद नजीम, एस.एल अमरानी, श्रीमती नीलम मीणा, डाॅ बी अशोक, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी रतन सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।