देहरादून: कौलागढ स्थित ओ.एन.जी.सी के केशवदत्त प्रेक्षागृह में विधानसभा निर्वाचन-2017 की मतगणना में नियुक्त किये गये कार्मिकों को प्रथम प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में कुल 200 माईक्रो आब्जर्वरों में से 19, 180 सुपरवाईजरों में से 10 तथा 180 मतगणना सहायकों में से 11 अनुपस्थित रहे। इस तरह कुल 562 कार्मिकों में से प्रथम प्रशिक्षण में कुल 40 कार्मिक अनुपस्थित रहे।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/नोडल अधिाकरी प्रशिक्षण वीर सिंह बुदियाल, उप निदेशक शिक्षा यू.डी गौस्वामी तथा जिला पंचायतराज अधिकारी एम. जफर खान ने उपस्थित कार्मिकों को मतगणना हेतु ई.वी.एम, पोस्टल बैलेट तथा धर्मपुर विधानसभा में प्रयोग की गयी वी.वी. पैट मशीनों के द्वारा मतगणना के कार्य का विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया गया। उन्होने उपस्थित कार्मिकों की शंकाओं का समाधान भी किया तथा मतगणना की सम्पूर्ण प्रक्रिया को डिस्पले बोर्ड पर भी बताया गया।
इस अवसर पर उप जिलानिर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्र0 हरबीर सिंह ने मतगणना में लगे सभी कार्मिकों को मतगणना के कार्य को गम्भीरता से लेने तथा किसी भी पक्ष का किसी भी प्रकार से समर्थन न करने के निर्देश दिये। उन्होने सम्पूर्ण मतगणना की प्रक्रिया की गोपनीयता बनाये रखने तथा निष्पक्षता व पारदर्शिता बरतते हुए कार्य सम्पादित करने के निर्देश दिये।
नोडल अधिकारी प्रशिक्षण/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वीर सिंह बुदियाल ने कहा कि यह मतगणना कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण है तथा द्वितीय प्रशिक्षण 8 मार्च 2017 सम्पादित किया जायेगा, जिसमें आज अनुपस्थित हुए कार्मिकों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना होगा। उन्होने कहा कि किस कार्मिक की ड्यूटी किस विधानसभा मतगणना काउन्टर पर लगेगी इसकी जानकारी सम्बन्धित को अन्तिम समय में दी जायेगा, जिससे मतगणना की गोपनीयता बनी रहेगी।
इस अववसर पर जनपद के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारी, निर्वाचन में नियुक्त किये गये सुपरवाईजर्स, माईक्रो आब्जर्वरर्स तथा मतगणना सहायक उपस्थित थे।