देहरादून; जिलाधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी रविनाथ रमन तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वीटी अग्रवाल द्वारा महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज में विधानसभा चुनाव 2017 के मतगणना स्थल का भौतिक निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने मतगणना भवन के अन्दर विधानसभावार बनाये गये मतगणना काउन्टर की वस्तुस्थिति का जायजा लेते हुए मतगणना कार्मिकों, निर्वाचन आब्जर्वरों, निर्वाचन प्रतिनिधियों तथा उनके अभिकर्ताओं के बैठने के प्रबन्धन तथा अवागमन के रास्ते के स्पष्ट निर्धारण के निर्देश दिये। उन्होने लो.नि.वि के अधिकारियों को मतगणना भवन के अन्दर तथा बाहर मौसम के अनुसार बेरिकेटिंग, वर्षा की दृष्टि से वाटरपू्रफ कवरिंग, आवागमन के रास्तों तथा उन पर स्पष्ट संकेतकों एवं मतगणना स्थल के बाहर आब्जर्वर, मीडिया गैलरी, सुरक्षाबलों तथा अन्य लोगों के ठहरने व आवागमन के मार्ग स्पष्ट करने के निर्देश दिये। उन्होने पुलिस विभाग को मतगणना हाॅल के अन्दर मतगणना काउन्टरों के आस-पास 10 पुलिस उप निरीक्षक तथा 20 कांस्टेबल नियुक्त करने, मतगणना हाॅल में आवश्यक अग्निशमन उपकरणों सहित पुलिस कर्मियों की तैनाती करने तथा मतगणना स्थल के सम्पूर्ण परिसर के चारों ओर कानून व्यवस्था दुरूस्थ करने के निर्देश दिये। उन्होने मतगणना हाॅल के अन्दर सम्बन्धित विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी तथा सहायक रिटर्निंग अधिकारी को छोड़कर अन्य सभी के फोन ले जाने पर प्रतिबन्ध लगाने के निर्देश दिये। उन्होने सहायक निर्वाचन अधिकारी को पर्याप्त डिस्पले स्क्रीन, इन्टरनेट व्यवस्था एवं मतगणना हेतु बनाये गये सभी विधानसभाओं के काउन्टरों हेतु दो-दो सी.सी टी.वी कैमरे तथा मुख्य गेट पर भी एक सी.सी टी.वी कैमरा सहित कुल 21 सी.सी टी.वी कैमरे लगाने तथा विधानसभावार मतगणना की वीडियोग्राफी करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने 9 मार्च 2017 को अपरान्ह 3 बजे नगर निगम के टाउनहाॅल में निर्वाचन आयोग के पोस्टल बैलेट की मतगणना के सम्बन्ध में जारी किये गये नये निर्देश, मतगणना स्थल/हाॅल के प्रबन्धन तथा विजयी जुलूस में आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित करने की प्रक्रिया के सम्बन्ध में जनपद के सभी चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों अथवा उनके एजेंटों/ जनप्रतिनिधियों को स्पष्ट निर्देशों के अनुपालन का प्रजेंटेशन सम्पादित करने के निर्देश दिये, साथ ही प्रत्येक रिटर्निंग अधिकारी को उक्त प्रजेंटेशन में सभी चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों / उनके ऐजेंटो को प्रतिभाग सुनिश्चित करने हेतु तत्काल लिखित सूचना जारी करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्र0/उप जिला निर्वाचन अधिकारी हरबीर सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर अजय सिंह, अधिक्षण अभियन्ता देवेन्द्र शाह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पी.एस रावत तथा जनपद के समस्त रिटर्निंग अधिकारी सहित सम्बन्धित कार्मिक उपस्थित थे।
7 comments