कानपुर नगर: विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 2018 की मंडलीय बैठक मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री एल वेंकटेश्वर लू की अध्यक्षता में केडीए सभागार के डी ए में संपन्न हुई ।श्री लू द्वारा संबोधन में कहा गया दक्षिण भारत में मतदान प्रतिशत 75 %से 80% है, बंगाल, उड़ीसा में 75% है पर यूपी में औसत 60% है ।स्वीप का कार्यक्रम भी कई सालों से चल रहा है मतदान प्रतिशत बढ़ाने के संबंध में बहुत प्रगति की आवश्यकता है। 25 जनवरी को राष्ट्रीय ‘मतदाता जागरूकता दिवस’ मनाया जाता है। धर्म ,वर्ग, जाति निर्भीकता के साथ व अन्य चीजों से प्रभावित हुए बिना वोट डालने का संकल्प लें ।मतदान के महत्व को गहराई से समझे। मतदाता जागरूकता क्लब का गठन करे।
पारदर्शिता और क्वालिटी के साथ कार्य करें ।धर्म, वर्ग ,जाति, भाषा से प्रभावित हुए बिना वोट डालने के लिए प्रेरित करें ।यह देश सेवा है आजादी के लिए सालों संघर्ष किया गया ,मेरे वोट से क्या होगा यह सोच गैरजिम्मेदाराना है। प्रजातंत्र में जो कुछ होगा वह वोट से ही होगा। श्री लू द्वारा संबोधन में कहा जज्बे के साथ कार्य करें। मतदाता जागरूकता क्लब के तहत स्कूल,कॉलेज पोलिंग स्टेशन से मैपिंग कराएं ।कॉलेज छात्रों को अम्बेस्डर बनाएं ।एनसीसी, एनएसएस आदि को जोड़ें।
मतदाता जागरुकता क्लब के अंतर्गत सकारात्मक मुद्दों पर बात करें। दस,बारह या अधिक उपयुक्त कैंडिडेट के साथ चुनाव से 6 माह पूर्व डिबेट कराएं ।डैमोक्रेसी सपोर्ट इन्वायरमेंट क्रिएट करें। अधिकारियों के साथ बीएलओ व लोगों को जागरुक होकर कार्य करना होगा।इस अवसर संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री रमेश चन्द्र राय, जिलाधिकारी श्री सुरेंद्र सिंह सभी मंडलीय जिलाधिकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी सहित स्वीप कार्यक्रम से संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।