गुजरात विधानसभा चुनावों में भाषा की मर्यादाएं टूटी एक दूसरे के प्रति तल्खियां दिखी लेकिन जब बात देश की एकता की हो तो सारे नेता एक जुट नजर आए। गुजरात विधानसभा एक दूसरे पर गंभीर आरोप-प्रत्यारोप लगाने वाले पीएम नरेंद्र मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने एक दूसरे का बुधवार को अभिनंदन किया। मौका था दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के सबसे बड़े प्रतीक संसद पर आतंकी हमले की 16वीं बरसी पर जब शहादत को सम्मान देने का। जिसके लिए सारे नेता जुटे थे।
हमले की 16वीं बरसी पर मोदी और राहुल के साथ ही पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, सोनिया गांधी, बीजेपी के सीनियर लीडर लालकृष्ण आडवाणी समेत सत्ता और विपक्ष के नेता भारतीय जवानों की शहादत को सम्मान देने के लिए एक साथ खड़े नजर आए।
कांग्रेस पर तीखे हमले बोलने वाले सूचना प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद और राहुल गांधी एक दूसरे का अभिनंदन करते देखे गए। यहीं नहीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और भाजपा के अन्य मंत्री राहुल गांधी के साथ गुफ्तगु करते नजर आए।
आपको बता दें कि 3 दिसंबर, 2001 को संसद पर हुए आतंकी हमलों में दिल्ली पुलिस के 5 जवान, सीआरपीएफ की एक महिला अधिकारी, संसद के 2 सुरक्षाकर्मी और एक माली शहीद हुआ था। लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने संसद में विस्फोट कर सांसदों को बंधक बनाने की साजिश रची थी। देश के जवानों ने अपनी जान की बाजी लगाकर आतंकियों के मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया।
oneindia