लखनऊ: दिनांक 18 फरवरी, 2015, भारत सरकार द्वारा महात्मागाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना के कार्यान्वयन के लिये इस वित्तीय वर्ष में केंद्रीय सहायता के रूप में 759.32 करोड़ रुपये की धनराशि जारी कर दी गयी है।
यह जानकारी प्रमुख सचिव, ग्राम्य विकास, श्री अरुण सिंघल ने आज यहां दी। यह धनराशि जारी करते हुए भारत सरकार ने इस धनराशि के समतुल्य राज्यांश मिलाते हुए इसे राज्य रोजगार गारण्टी फण्ड में सात दिनों के अंदर जांच करने के निर्देश दिये हैं।