मुंबई: शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने पश्चिम बंगाल की मुंयमंत्री ममता बनर्जी से आज यहां मुलाकात की जिससे राजनीतिक गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। शिवसेना प्रमुख ने पुत्र आदित्य ठाकरे के साथ दक्षिण मुंबई के एक होटल में ठहरी ममता से भेंट की। बैठक के बाद ठाकरे ने कहा कि उनके बीच राजनीति पर बात नहीं हुई। साथ ही कहा कि माल एवं सेवा कर (जीएसटी) और नोटबंदी जैसे मुद्दों पर उनके और ममता के विचार एकसमान हैं।
बैठक के बाद ठाकरे का बयान
ठाकरे ने कहा, ”उनके साथ यह मेरी पहली बैठक थी। कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई लेकिन नोटबंदी और जीएसटी जैसे मुद्दों पर हमारे विचार एकसमान हैं। इन मुद्दों पर हम दोनों बोलते रहे हैं। यह पहली बैठक थी, देखते हैं चीजें कैसे रूप लेती हैं।” उन्होंने कहा कि दोनों ने बृहन्मुंबई नगर निगम और कोलकाता नगर निगम के बीच संभावित ‘सिस्टर सिटीज’ पहल पर भी चर्चा की। दक्षिण मुंबई के होटल में शिवसेना प्रमुख के साथ उनके बेटे आदित्य ठाकरे भी बैठक में थे जहां पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ठहरी हुई हैं।
नोटबंदी के मुद्दे को लेकर भाजपा को घेरने के प्रयास में शिवसेना भी तृणमूल कांग्रेस के साथ आ गयी थी। ठाकरे ने पिछले वर्ष नवंबर में पत्रकारों से कहा था कि यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शरद पवार (एनसीपी प्रमुख) के साथ बैठक करने में कुछ गलत नहीं है तो शिवसेना यदि एक महत्वपूर्ण मुद्दे पर बनर्जी के साथ बात करती है तो उसमें भी कुछ गलत नहीं होना चाहिए।