श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की गेंदों की तेजी और बेहतरीन यॉर्कर के बारे में तो आपने खूब सुना होगा लेकिन अगर आपको कोई कहे कि मलिंगा तेज गेंदबाजी जितनी ही बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते हैं तो आपको शायद यकीन नहीं होगा. लेकिन मलिंगा ने हाल ही में ऑफ स्पिन गेंदबाजी से 3 विकेट झटकते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी.
मलिंगा ने श्रीलंका में एक घरेलू टूर्नामेंट के दौरान वर्षा प्रभावित एक मैच में खराब रोशनी के कारण अपना रन-अप छोटा किया और ऑफ स्पिन गेंदबाजी की. मलिंगा ने कमाल मैच एमसीए ए डिविजन नॉक आउट टूर्नामेंट के फाइनल में तीजे लंका के खिलाफ एलबी फाइनैंस के लिए खेलते हुए किया.
34 वर्षीय मलिंगा ने 22 रन देकर 3 विकेट झटके और अपनी टीम तीजे को एलबी के खिलाफ डकवर्थ लईस नियम से 82 रन से जोरदार जीत दिला दी. तीजे लंका ने पहले बैटिंग करते हुए 266 रन बनाए और इसके जवाब में मलिंगा की घातक स्पिन गेंदबाजी की बदौलत तीजे ने एलबी को महज 125 रन पर ही ढेर करते हुए मैच जीत लिया.
India