कहते हैं क्रिकेट में कुछ भी संभव है। कभी मैच का नतीजा 5 दिनों में भी नहीं निकल पाता तो कई दफा मुकाबले इतनी जल्दी खत्म हो जाते हैं कि दर्शकों को इस पर भरोसा ही नहीं हो होता। ऐसा ही कुछ क्वालालम्पुर साउथ ईस्ट एशियन क्रिकेट टूर्नामेंट में म्यांमार और मलेशिया के बीच मैच में देखने को मिला। इस मैच का नतीजा कुछ ऐसा रहा कि सभी दर्शक हैरान रह गए।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए म्यांमार की टीम सिर्फ 45 रनों पर ढेर हो गई। इसमें हैरान करने वाली बात यह रही कि 45 रन बनाने के लिए म्यांमार ने 22 ओवर बल्लेबाज़ी की। इतने छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए मलेशिया ने सिर्फ 4 ओवरों में ही जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। इस बात को किसी ने सोचा भी नहीं था कि मैच का नतीजा दूसरी पारी के सिर्फ 4 ओवर में ही आ जाएगा।
छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए मलेशिया टीम के सलामी बल्लेबाज़ शफीक शरीफ ने विस्फोटक बल्लेबाज़ी का मुज़ाहिरा पेश किया और चौकों-छक्कों की बरसात कर दी। शफीक ने 5 चौके और 2 छक्के लगाए जबकि अपनी पारी के दौरान उन्होंने सिर्फ 5 रन दौड़ कर बनाए। उन्होंने 16 गेंदों पर 37 रन बनाए। शफीक के जोड़ीदार अनवर अरुद्दीन दूसरे छोर पर खड़े होकर सिर्फ नज़ारा देखते रहे। अनवर ने 8 गेंदों पर 5 रन बनाए। लेकिन अच्छी बात यह रही कि अनवर शफीक के साथ नाबाद रहे और इस तरह से मलेशिया की टीम ने यह मुकाबला 10 विकेट और 46 ओवर रहते ही जीत लिया।