नई दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे पीएसी (लोक लेखा समिति) के अगले अध्यक्ष बनने जा रहे हैं। खड़गे ने इसके लिए मंगलवार को नामांकन भी दाखिल कर दिया है। फिलहाल लोक लेखा समिति के अध्यक्ष कांग्रेस नेता के वी थाॅमस हैं। थाॅमस ने इस पद पर तीन साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है। खड़गे लोक लेखा समिति के प्रमुख का कार्यभार 1 मई से ग्रहण करेंगे, जब पीएसी का पुनर्गठन किया जाएगा। कांग्रेस पार्लियामेंट्री पार्टी (सीपीपी) के नेतृत्व ने मंगलवार को ही लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को खड़गे का नाम इस पद के के लिए नामांकित करने का निवेदन किया था। पीएसी के अध्यक्ष के तौर पर खड़गे को कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिलेगा। इसके साथ ही संसद भवन में एक कार्यालय भी दिया जाएगा।