मशहूर अभिनेता शशि कपूर का लंबी बीमारी के बाद सोमवार को मुंबई में निधन हो गया. काफी समय से शशि कपूर बीमार चल रहे थे. वहीं उनके निधन की खबर के बाद परिवार के लोग उनके निवास स्थान पर पहुंचने लगे हैं. बता दें शशि कपूर का 79 साल के थे. राज कपूर और शम्मी कपूर के सबसे छोटे भाई शशि कपूर थे. उनका असली नाम बलबीर राज कपूर था.
Veteran actor #ShashiKapoor passes away in Mumbai at the age of 79 pic.twitter.com/8ov492cn3D
— ANI (@ANI) December 4, 2017
शशि कपूर 70 से 80 के दशक तक स्टार रह चुके हैं. उन्होंने ‘जब जब फूल खिले’, ‘त्रिशूल’,’चोर मचाये शोर’, ‘दीवार’, चोर सिपाही’, ‘सत्यम शिवम सुन्दरम’, ‘कभी-कभी और ‘दूसरा आदमी’जैसी हिट फिल्मों में काम किया था. साल 2011 में शशि को पद्म भूषण अवार्ड से सम्मानित किया गया था. ऋषि कपूर के निधन की खबर से उनके फैन्स काफी दुखी हैं. वहीं पूरा कपूर परिवार समेत बॉलीवुड के कई दिग्गज स्टार उनके घर पहुंचने लगे हैं