मुंबई पुलिस ने मशहूर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा को फोन पर परेशान करने के आरोप में पश्चिम बंगाल से एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान देबकुमार मैती के तौर पर हुई है। पुलिस फिलहाल उससे पूछताछ कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सारा तेंदुलकर ने मुंबई के बांद्रा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि एक युवक उसे बार-बार फोन करके परेशान कर रहा है और अगवा करने की धमकी दे रहा है। इसके बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस ने फोन टावर के लोकेशन को ट्रैक करते हुए रविवार को देवकुमार को पश्चिम बंगाल के ईस्ट मेदिनीपुर स्थित महिसाडोल इलाके से गिरफ्तार कर लिया। मुंबई पुलिस आरोपी देबकुमार मैती को पूछताछ के लिए मुंबई ला रही है।
देबकुमार मैती ने पुलिस को बताया, “मैंने उसे (सारा) एक मैच के दौरान पवैलियन में बैठे टीवी पर देखा और उसके प्यार में पागल हो गया। मैं उससे शादी करना चाहता हूं। मैंने सचिन तेंदुलकर का लैंडलाइन नंबर हासिल किया। इसके बाद मैंने उस नंबर पर करीब 20 बार फोन किया।”
दूसरी तरफ युवक के परिवार का कहना है कि उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक बेरोजगार है और कॉलेज ड्रॉपआउट है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी देवकुमार मैती पेशे से आर्टिस्ट है और उसका दावा है कि वह सारा तेंदुलकर से ‘प्यार’ करता है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने पूछताछ में बताया कि कुछ महीने पहले वह किसी काम से मुंबई आया था। तभी उसे सारा तेंदुलकर का नंबर मिला और वह सारा को फोन करने लगा।
1 comment