गाजियाबाद: दिनांक 31.12.17 को थाना क्षेत्र मसूरी में श्री लोकेश पुत्र राजीव श्रीवास्तव निवासी ग्राम फगनौल थाना जैथरा जनपद एटा का शव बरामद हुआ था, जिसके सम्बन्ध में थाना मसूरी पर मु0अ0सं0 03/18 धारा 302/201 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था तथा थाना क्षेत्र विजयनगर में दिनांक 12.01.18 को अरविन्द नामक व्यक्ति की अज्ञात बदमाश द्वारा चाकू मारकर हत्या कारित की गयी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना विजयनगर पर मु0अ0सं0 35/18 धारा 307/302 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।
दिनांक 21.01.18 को प्रातः थाना मसूरी पुलिस द्वारा उक्त घटनाओं का अनावरण करते हुए 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशानदेही पर मृतक से लूटा गया मोबाइल फोन, 3200 रूपये व घटनाओं में प्रयुक्त 06 छुरी बरामद हुई है।
गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के लुटेरे हैं जिनके विरूद्ध जनपद गाजियाबाद के विभिन्न थानों पर हत्या, चोरी, लूट, आम्र्स एक्ट आदि के कई अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
(1)-नईम निवासी वार्ड न0-14 मौहल्ला बाजीगरान डासना थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद
(2)-शाहरूख निवासी वार्ड न0 14 मोहल्ला बाजीगरान डासना थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद
(3)-नईम उर्फ सलमान निवासी मोहल्ला रामपुरा सिकन्द्राबाद थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर
(4)-गुलफाम निवासी वार्ड न0-14 मोहल्ला बाजीगरान डासना थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद
(5)-आकिल निवासी ग्राम पांचली बुजुर्ग थाना सरूरपुर जनपद मेरठ
(6)-वाहिद निवासी वार्ड न0 14 मुर्गी फार्म डासना थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद
(7)-इसराइल निवासी ग्राम पांचली बुजुर्ग थाना सकरपुर जनपद मेरठ
(8)-असलम नि0 कस्बा व थाना पिलखुवा जिला हापुड हाल पता जन्नती मस्जिद गरिमा गार्डन तुलसी निकेतन थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद
बरामदगी
1. 3200 रूपये
2. मृतक का मोबाइल फोन
3. 06 छुरी ( आलाकत्ल )