14.5 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

महाकौशल एक्सप्रेस ट्रेन के 7 डिब्बे पटरी से उतरे, 52 यात्री घायल

जबलपुर-हज़रत निजामुद्दीन महाकौशल एक्सप्रेस का उत्तर प्रदेश में महोबा के पास पटरी से उतरना
उत्तर प्रदेश

महोबा: मध्य थाना कुलपहाड़ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कमालपुर में फाटक नं0 420 के निकट जबलपुर से हजरत निजामुद्दीन जा रही महाकौशल एक्सप्रेस ट्रेन नं0 12189 के 7 डिब्बे (04 एसी व 03 जनरल बोगी) पटरी से उतर गये जिससे 52 यात्री घायल हो गये जिन्हें नजदीकी चिकित्सालयों में भर्ती कराया गया। मामूली रूप से घायल व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार के उपरांत डिस्चार्ज कर दिया गया है एवं 02 घायलों को मेडिकल कालेज झाॅसी के लिये रेफर किया गया है। दुघर्टना में किसी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है। घटनास्थल से यात्रियों
को बसांे के माध्यम से उनके गन्तव्य स्थान के लिये भेजा जा रहा है तथा रेलवे प्रशासन द्वारा भी यात्रियों को ट्रेन के माध्यम से झाॅसी भेजा गया है ।
सूचना पर पुलिस/प्रशासनिक/रेलवे के अधिकारीगण पुलिस बल के साथ मौजूद हैं। राहत एवं बचाव जारी है। पुलिस महानिदेशक, रेलवेज, उ0प्र0 घटनास्थल पर मौजूद हैं तथा एटीएस की टीम द्वारा जाॅच की जा रही है ।
हेल्पलाइन नम्बर
नई दिल्ली- 011-23341072, 011-23341074
महोबा जिलाधिकारी- 9454417534
पुलिस अधीक्षक- 945440293
क्षेत्राधिकारी- 9454401364
एस0एच0ओ0- 9454403888
झाॅसी- 0510-1072
ग्वालियर- 0751-1072
बांदा- 05192-1072, 227634
इलाहाबाद- 0532-1072, 2408149
कानपुर- 0512-1072, 2323015, 2323016, 2323018
मथुरा- 0565-2402008, 2402009

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More