लखनऊ: अधिवक्ताओं की मूलभूत समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस विधि विभाग के चेयरमैन गंगा सिंह एडवोकेट के नेतृत्व में आज विधि विभाग के एक प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन जाकर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री रामनाईक जी से मुलाकात कर अधिवक्ताओं की समस्याओं के निराकरण हेतु ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन की प्रति संलग्न है।
यह जानकारी देते हुए उ0प्र0 कंाग्रेस विधि विभाग के चेयरमैन गंगा सिंह एडवोकेट ने बताया कि महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन मंे मांग की गयी है कि अधिवक्ताओं केा कम से कम 25लाख बीमा, हेल्थ कार्ड एवं कैशलेस चिकित्सा सुविधा, 10 लाख रूपये दुर्घटना की स्थिति में तात्कालिक आर्थिक सहायता, अधिवक्ताओं की हो रही हत्याओं को देखते हुए उनकी एवं उनके परिजनों की समुचित सुरक्षा आदि 10 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।
इसके साथ ही विगत दिनों अधिवक्ता शीला मिश्रा के पुत्र की बर्बरतापूर्वक हुई हत्या की सीबीआई जांच कराये जाने एवं अमेठी/सुलतानपुर के अधिवक्ता राघवेन्द्र द्विवेदी के विरूद्ध पुलिसकर्मियों द्वारा की गयी अमानवीय कृत्य के विरूद्ध सख्त धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही सुनिश्चित कराये जाने की मांग की गयी है।
श्री सिंह ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल में सर्वश्री गंगा सिंह एडवोकेट के नेतृत्व में विधि विभाग के पदाधिकारी सर्वश्री रमेश चन्द्र श्रीवास्तव, श्रवण कुमार अवस्थी, दयाशंकर तिवारी, आशुतोष कुमार सिंह‘आशू’, श्रीमती किरन बाजपेयी, श्रीमती शीला मिश्रा, समशाद आलम, विजय कुमार पाण्डेय, मोहम्मद अनस खान एवं अमरेन्द्र कुमार एडवोकेट शामिल रहे।