देहरादून: महामहिम राष्ट्रपति भारत श्री प्रणब मुखर्जी 10 जुलाई 2017 को जनपद देहरादून स्थित आशियाना में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाओं के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में जनपद स्तरीय विभिन्न विभागों तथा व्यवस्थाओं से जुड़ी विभिन्न संस्थाओं के अधिकारियों के साथ अपर जिलाधिकारी अरविन्द पाण्डेय की अध्यक्षता में कलैक्टेªट सभागार में बैठक आयोजित की गयी। राष्ट्रपति का मुख्य कार्यक्रम स्थल राजपुर रोड स्थित आशियाना में 12ः30 से 14ः30 के बीच प्रस्तावित है। देहरादून 05 जुलाई 2017, महामहिम राष्ट्रपति भारत श्री प्रणब मुखर्जी 10 जुलाई 2017 को जनपद देहरादून स्थित आशियाना में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाओं के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में जनपद स्तरीय विभिन्न विभागों तथा व्यवस्थाओं से जुड़ी विभिन्न संस्थाओं के अधिकारियों के साथ अपर जिलाधिकारी अरविन्द पाण्डेय की अध्यक्षता में कलैक्टेªट सभागार में बैठक आयोजित की गयी। राष्ट्रपति का मुख्य कार्यक्रम स्थल राजपुर रोड स्थित आशियाना में 12ः30 से 14ः30 के बीच प्रस्तावित है। बैठक में अपर जिलाधिकारी अरविन्द पाण्डेय ने राष्ट्रपति के आवागमन तथा यात्रा मार्ग के साथ-2 अन्य प्रकार की विभिन्न व्यवस्थाओं हेतु विभिन्न अधिकारी नामित करते हुए उनसे सम्बन्धित दायित्वों के बारे में विस्तार पूर्वक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने नगर निगम को यात्रा मार्ग तथा ठहरने वाले स्थानों पर साफ-सफाई, वन विभाग को झाडि़यों तथा वृक्षों की आवश्यकतानुसार कटाई/लोपिंग करने, विद्युत विभाग को विद्युत आपूर्ति तथा झूलते हुए विद्युत/टैलीफोन लाईनों को व्यवस्थित करने, भारत संचार निगम लि0 को निर्बाद गति से हाॅट-स्पाॅट तथा दूरसंचार व प्रिन्टिंग व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होने लोनिवि को राष्ट्रपति के सम्भावित सड़क मार्ग को पानी के बहाव तथा गड्डा मुक्त व व्यवस्थित करने, मौसम विभाग को मौसम के पूर्वानुमान की सही रिपोर्ट देने, चिकित्सा विभाग को सम्पूर्ण चिकित्सा आपूर्ति की व्यवस्था करने, जल संस्थान को पर्याप्त पानी की आपूर्ति बनाये रखने, पुलिस विभाग को यातायात तथा सुरक्षा व्यवस्था दुरस्त करने तथा परिवहन विभाग को पर्याप्त वाहनों की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होने निर्देश दिये कि सभी अधिकारी दिये गये दायित्व वाले स्थानों का अपने स्तर से निरीक्षण कर लेंगे तथा जो भी जरूरत होगी उसे संज्ञान लायेगें , जिससे उन कमियों को समय रहते दूर किया जा सके। इस अवसर पर नगर मजिस्टेªट सी.एस मर्तोलिया, उप जिलाधिकारी ऋषिकेश, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ तारा चन्द, अधीक्षण अभियन्ता लो.नि.वि ए.एस भण्डारी, ए.आर.टी.ओ अरविन्द पाण्डेय, संस्कृति विभाग से बलराज नेगी सहित सेना के प्रतिनिधि तथा सम्बन्धित विभागों के अधिकारी/कार्मिक उपस्थित थे।