देहरादून: महामहिम राष्ट्रपति भारत, श्री प्रणब मुखर्जी के उत्तराखण्ड देहरादून स्थित आशियाना (आवास) भवन के भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों को परखने के लिए मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम के तहत रिहर्सल की गयी, जिसमें जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन तथा अन्य सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों व कार्मिकों ने प्रतिभाग किया।
महामहिम राष्ट्रपति भारत श्री प्रणब मुखर्जी 10 जुलाई 2017 को प्रातः 10ः30 बजे राष्ट्रपति भवन से पालम एयरपोर्ट नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे, 10ः45 को एयरपोर्ट पर पहंुचेगें, 10ः55 पर दिल्ली एयपोर्ट से जौली ग्रान्ट एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे तथा 11ः40 जौली ग्रान्ट एयपोर्ट पर पंहुचेंगे, 11ः50 बजे जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से जी.टी.सी हेलीपैड के लिए प्रस्थान करेंगे तथा 12ः10 बजे जी.टी.सी हैलीपैड पर पंहुचेंगे, 12ः15 बजे जी.टी.सी हैलीपैड से आशियाना भवन के लिए प्रस्थान करेंगे, 12ः30 बजे आशियाना भवन राजपुर रोड पंहुचेंगे। 12ः30 बजे से 14ः30 बजे तक आशियाना में आयोजित भोज समारोह में प्रतिभाग करेंगे। 15ः00 बजे आशियाना भवन से जी.टी.सी हैलीपैड के लिए प्रस्थान करेंगे, 15ः15 बजे जी.टी.सी हैलीपैड पंहुचेगें, 15ः20 बजे जी.टी.सी हैलीपैड से जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे, 15ः40 जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर पहंुचेंगे तथा 15ः50 जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
रिहर्सल की शुरूआत जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से की गयी तथा जीटीसी हैलीपैड होते हुए फ्लीट आशियाना भवन में पंहुची। रिहर्सल के पश्चात एक स्थानीय होटल में जिला प्रशासन द्वारा डि-ब्रिफिंग की गयी, जिसमें रिहर्सल के दौरान सामने आये विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गई तथा जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेसन ने सभी को आपसी संयोजन से कार्य करने के निर्देश दिये।
महामहिम राष्ट्रपति भारत की सुरक्षा के सम्बन्ध में पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों तथा जिला प्रशासन की संयुक्त रूप से पुलिस लाईन में डि-ब्रिफिंग आयोजित की जायेगी, जिसमे सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की जायेगी।
रिहर्सल के दौरान आयुक्त गढवाल मण्डल विनोद शर्मा, अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था राम सिंह मीणा, पुलिस महानिरीक्षक कानून दीपम सेठ, पुलिस महानिरीक्षक इन्टैलीजेंस ए.वी अंशुमन, पुलिस उप महानिरीक्षक गढवाल पुष्पक ज्योति, जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेसन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती सहित सम्बन्धित अधिकारी व कार्मिक उपस्थित थे।