देहरादून: श्री अग्रवाल सभा, रूद्रपुर द्वारा आयोजित अग्रचेतना मेला, गांधी पार्क, रूद्रपुर में उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने महाराजा अग्रसेन की स्वर्ण जयन्ती वर्ष की सांस्कृतिक संध्या एवं सम्मान समारोह का दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया।
अग्रवाल महिला समिति एवं अग्रवाल युवा संगठन, रूद्रपुर के सहयोग से आयोजित सम्मान समारोह में श्री अग्रवाल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने हमेशा समाज के गरीब लोगों के कल्याण के लिए कार्य किया, वह हमेशा से ही अहिंसा के पुजारी रहें। महाराजा अग्रसेन अग्रवाल अर्थात वैश्य समाज के जनक कहे जाते हैं। अग्रसेन महाराज ने अपने विचारों के बल पर समाज को एक नई दिशा दी एवं उनके कारण ही समाजवाद एवं व्यापार का महत्व सभी ने समझा। श्री अग्रवाल ने कहा कि समाजवाद की स्थापना से लोगो मे एकता का भाव विकसित हुआ साथ ही सहयोग की भावना का विकास हुआ। जिससे जीवन स्तर में सुधार आया। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण भारत को एक सूत्र में बांधने में वैश्य समाज का अहम योगदान है।
इस अवसर पर 75 वर्ष से अधिक आयु के 50 से अधिक अग्रबन्धुओं का विधान सभा अध्यक्ष जी द्वारा सम्मान किया गया। श्री अग्रवाल ने उत्तराखण्ड विधान सभा में संस्कृत एवं संस्कृति मूल्यों का संरक्षण करने की बात कही। सांस्कृतिक संध्या पर उन्होंने कहा कि समस्त गढ़वाली, कुमाऊनी, जौनसारी लोकसंस्कृतियों का चित्र वह विधान सभा में लगवायेंगे।
स्वर्ण जयन्ती के अवसर पर श्री शिव कुमार अग्रवाल उद्योगपति, विधायक श्री राजकुमार ठुकराल, विधायक श्री राजेश शुक्ला, विरेन्द्र कुमार मित्तल, राम चन्द गोयल, हरदयाल मित्तल, कैलाश गर्ग, विष्णु बंसल, बलराम अग्रवाल आदि मौजूद थे।