लखनऊ: पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 श्री सुलखान सिंह द्वारा आयोजित होने वाले महाराणा प्रताप जयंती कार्यक्रम के अवसर समस्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षकों, समस्त परिक्षेत्रीय पुलिस उपमहानिरीक्षकों, समस्त जोनल पुलिस महानिरीक्षकों को निम्न निर्देश दिये गये हैंः-
- जनपद में जहाॅ भी महाराणा प्रताप जयंती के कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं, थानावार उनकी सूची तैयार कर ली जाये। संवेदनशील स्थलों को पूर्व से चिन्हित कर लिया जाये और आवश्यकतानुरूप समय से शांति व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस बल की ड्यूटियाॅ लगा दी जाये।
- संवेदनशीन स्थानों पर विशेष सतर्कता बरती जाये । वहाॅ पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था रखी जाये।
- उक्त अवसर पर पूर्व में यदि कोई घटना हुई हो तो उसकी समीक्षा कर ली जाये एवं तद्नुसार पुलिस बल की व्यवस्था की जाये ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना पुरावृत्ति न हो सके।
- उक्त अवसर पर पूर्व में यदि कोई घटना घटित हुई हो तो उसकी समीक्षा कर ली जाये एवं तद्नुसार पुलिस बल की व्यवस्था की जाये ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना की पुनरावृत्ति न हो सके ।
- यह विशेष रूप उल्लेखनीय है कि उक्त अवसर पर निकलने वाले जुलूसों/शोभा यात्राओं को पूर्व निर्धारित मार्ग से ही निकाला जाये । इस संबंध मंे किसी नई परम्परा की शुरूआत न होने दी जाये ।
- यह भी सुनिश्चित करा लिया जाये कि जुलूस के मार्ग में पड़ने वाले भिन्न सम्प्रदाय के धार्मिक स्थलों पर पृथक से ड्यूटियाॅ लगायी जायें ।
- यह सुनिश्चित किया जाये कि जुलूस में कोई भी व्यक्ति तलवार, भाले चाकू, अथवा किसी प्रकार के शस्त्र लेकर न चले। यदि कोई व्यक्ति ऐसा करते हुए पाया जाये, तो उसके विरूद्ध विधिक कार्यवाही करना सुनिश्चित किया जाये ।
- अभिसूचना तंत्र को सक्रिय करें तथा इस संबंध में प्राप्त महत्वपूर्ण अभिसूचनाओं से संबंधित अधिकारीगण को समय से अवगत करायें ।
- जहाॅ पूर्व से निषेधाज्ञा प्रभावी हो, उसका पूर्णरूपेण पालन कराया जाये । जहाॅ निषेधाज्ञा लागू करने की आवश्यकता हो, वहाॅ जिला मजिस्ट्रेट से समन्वय स्थापित कर लागू करायी जाये ।