महाराष्ट्र के कोल्हापुर में श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस के नदी में गिरने से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई. हादसे की शिकार बस में कुल 17 लोग सवार थे, जिनमें 3 लोग घायल भी हुए हैं और उन्हें उपचार के नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ये श्रद्धालु कोंकण क्षेत्र के गणपतिगुड़ी गांव से भगवान गणेश की पूजा करके पुणे की ओर जा रहे थे. इसी दौरान उनकी योजना कोल्हापुर में महालक्ष्मी मंदिर के दर्शन की भी थी. हालांकि कोल्हापुर के रास्ते में शिवाजी पुल से गुजरने के दौरान ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस डिवाइडर से टकराकर 45 फीट नीचे पंचगंगा नदी में जा गिरी.
12 dead and 3 injured after a mini bus fell into a river in Maharashtra’s Kolhapur pic.twitter.com/IcTP5JxRuA
— ANI (@ANI) January 27, 2018
यह हादसा देर रात करीब पौने बारह बजे हुआ. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. करीब चार घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बावजूद 13 लोगों को बचाया नहीं जा सका. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ये सारे लोग रिश्तेदार थे और इनकी मौत पानी में डूबने के कारण हुई.
1 comment