देहरादून: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने दून विश्वविद्यालय में 09 करोड़ 26 लाख रूपये की लागत से निर्मित बालिका छात्रावास और 04 करोड़ 26 लाख की लागत से निर्मित संयुक्त प्रयोगशाला भवन का लोकार्पण किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान(रूसा) के नए कार्यालय परिसर का भी उद्घाटन किया।
इसके उपरान्त मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने 05 महाविद्यालयों के प्राचार्यों एवं अध्यापकों के साथ रूसा के एडुसेट सेंटर से संवाद स्थापित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राजकीय महाविद्यालय गोपेश्वर, राजकीय महाविद्यालय जोशीमठ, राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश, राजकीय महाविद्यालय डोईवाला एवं राजकीय महाविद्यालय बेरीनाग के अध्यापकों से महाविद्यालयों में विद्यार्थियों की संख्या, छात्र-छात्रा अनुपात, स्कूल फेकल्टी एवं प्रमुख समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।
उच्च शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने एवं डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रूसा के कार्यालय से विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ अपना व्याख्यान देंगे। विशेषज्ञों द्वारा दिये गये व्याख्यान प्रदेश के विभिन्न्न महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं एक साथ अनुश्रवण कर सकेंगे।
इस अवसर पर उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डाॅ.धन सिंह रावत, उच्च शिक्षा निदेशक डाॅ.बी.सी.मलकानी, अपर सचिव, उच्च शिक्षा डाॅ.रंजीत सिन्हा आदि उपस्थित थे।