महिलाओ को हर महीने आने वाले मासिक धर्म के कई बार परेशानी का सामना करना पड़ता है और ख़ास कर काम काज वाली महिलाओ को।
कामकाज करने वाली और ऑफिस जाने वाली महिलाये को इन दिनों ज्यादा परेशानी होती है इसके लिए इनको छुट्टी का मिलनी चाहिए या नहीं इसके लिए नया कानून बनना चाहिए।
एक सांसद ने मेंसुरेशन बेनेफिट बिल पेश किया है संसद के सामने जिसमे ये फैसला होगा की पीरियड्स के पहले दो दिनों की परेशानी में छुट्टी देकर उन्हें थोड़ी राहत मिले और ये नियम सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों में होगा।
इन छुट्टिया के लिए 2 दिन की पेड लीव मिलनी चाहिए ये बिल में पेश किया है मेंसुरेशन बेनेफिट बिल 2017 पेश करने से कई महिलाओ को इसका फायदा होगा हालांकि ये बिल और नियम लागू होगा या नहीं अभी कुछ नहीं पता।
अभी तक इंडिया में ऐसा कोई कानून नहीं है लेकिन महिलाओ के हित के लिए ये होना चाहिए हालांकि विदेश में कई निजी कम्पनिया अपनी महिला कर्मचारियों को ये सुविधा देती है।
Brain Remind