साउथ अफ्रीका टीम की कप्तान डेन वान नीकर्क के शानदार अर्द्धशतक के बाद अपनी फिरकी के आगे भारतीय महिला क्रिकेट टीम को सस्ते में समेट दिया और पूरी टीम 158 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गई। 274 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही और निर्धारित 50 ओवर में टीम 158 रन पर ऑल आउट हो गई। साउथ अफ्रीका के पेस बैटरी के सामने भारत की टॉप बल्लेबाज़ी क्रम पूरी तरह से लड़खड़ा गया और टीम को अपने पांचवे मुकाबले में 115 रन से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने एक फिर मोर्चा संभालते हुए शानदार अर्द्धशतक जड़ा लेकिन उनकी यह पारी भी टीम को जीत दिला नहीं सकी। कप्तान डेन वान नीकर्क को चार विकेट और 62 रन की अर्द्धशतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
साउथ अफ्रीका की बल्लेबाज़ी के बाद 274 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय बल्लेबाज की शुरुआत बेहद ख़राब रही, दूसरे ही ओवर में भारत का पहले विकेट गिरा। युवा स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना एक बार फिर फ्लॉप रहीं और महज़ 4 रन बनाकर पवेलियन लौटी। भारत को दूसरा झटका तेज़ गेंदबाज़ खाका ने दिया। उन्होंने टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज़ पूनम राउत (22 रन) को अपनी रिवर्स स्विंग पर क्लीन बोल्ड कर दिया। उसके बाद अफ्रीकन कप्तान डेन वान नीकर्क ने जादूई स्पेल डालते हुए अपने एक ही ओवर में भारत को लगे दो झटके दिए।
भारतीय कप्तान मिताली राज और हरमनप्रीत कौर बिना खाता खोले आउट हुई। 16वें ओवर की पांचवीं गेंद पर वेदा कृष्णमूर्ति महज 3 रन बनाकर खाका की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गईं। भारत की आधी टीम महज 53 रन पर पवेलियन लौट चुकी है। उसके बाद शिखा पांडे भी बिना खाता खोले आउट हुई। सुषमा वर्मा रन आउट होने के साथ ही भारत को सातवां झटका लगा। हालांकि भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने एक छोर संभाले रखा और एक बार फिर शानदार बल्लेबाज़ी करते 79 गेंदों पर टूर्नामेंट का दूसरा अर्द्धशतक जड़ा। दीप्ती और झूलन गोस्वामी ने आठवे विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी की। लेकिन कुछ ही देर बाद कप्तान नीकर्क एक बार फिर भारत की उम्मीदों पर पारी फेर दिया और दीप्ति को कैच आउट कर पवेलियन की राह दिखाई। दीप्ति 60 रन (111 गेंद ) बनाकर आउट हुईं। दीप्ति के आउट होने के बाद झूलन गोस्वामी ने कुछ बेहतरीन शॉट्स लगाए और स्कोर को आगे बढ़ाया। भारत को अंतिम 40 गेंदो में 121 रन की दरकार थी जिसे पूरा करने के लिए किसे करिश्मे की जरुरत थी। लेकिन ऐसा हो न सका, झूलन 43 रन बनाकर नाबाद रहीं पर पूरी टीम 158 रन पर सिमट गई।
इससे पहले चेटी और ली की 91 रन की साझेदारी के बाद कप्तान डेन वान नीकर्क के शानदार अर्द्धशतक के बदौलत साउथ अफ्रीका ने भारत के सामने 274 रन का लक्ष्य रखा। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम ने 9 विकेट खोकर निर्धारित 50 ओवर में 273 रन बनाए। पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद भारतीय गेंदबाज़ी आक्रमण की चेटी और ली ने जमकर खबर ली और दूसरे विकेट के 91 रन की साझेदारी कर टीम को बड़े स्कोर खड़ा करने के लिए मज़बूती दी। हालांकि लिजेल ली अपना शतक पूरा नहीं कर सकीं और 92 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद टीम की कप्तान डेन वान नीकर्क ने शानदार अर्द्धशतक जड़ते हुए 62 रन की पारी खेली। भारत की ओर से सबसे ज्यादा शिखा पांडे ने 3 विकेट झटके।