अगर आप बिजनेस करने का शौक रखते हैं तो आपके लिए यह बेहतरीन अवसर है। साथ ही यदि आप घर पर ही रहकर बिजनेस करके पैसे कमाना चाते हैं तो आप अपना सामान ऑनलाइन बेंच सकते हैं। अब यह काम आप सिर्फ 1 डॉलर यानी करीब 66 रुपए में कर सकते हैं। आपको बता दें कि यह ऑफर अंतराष्ट्रीय ई-कॉमर्स कंपनी शॉपमैटिक ने पेश किया है।
इस ऑफर के तहत कंपनी आपको न केवल अपनी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने देगी, बल्कि आपको ऑर्डर लेने और उन्हें प्रोसेस करने में भी मदद करेगी। कंपनी आपके सामान के लिए भुगतान का भी बेहतर प्रबंधन करेगी।
इस तरह का कदम उठाने के पीछे कंपनी का मकसद है नए कारोबारियों को बढ़ावा देना। इसके लिए कंपनी ने इंस्पायरिंग एंटरप्रेन्योरशिप प्रोग्राम शुरु किया है। जिसके अंतर्गत पहले तीन महीनों के लिए आपको ऑनलाइन स्टोर शुरु करने के लिए सिर्फ 1 डॉलर का भुगतान करना होगा। उसके बाद हर महीने आपको 20 डॉलर का भुगतान ऑनलाइन स्टोर को बनाए रखने के लिए करना होगा।
इस बिजनेस से कोई भी महिला, पुरुष, छात्र, हाउस वाइफ और कारोबारी जुड़ सकते हैं।
OneIndia