मुंबई: बॉलीवुड की धक धक गर्ल यानि माधुरी दीक्षित मराठी फिल्म से एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। मकर संक्रांति के शानदार मौके पर माधुरी ने अपनी फिल्म बकेट लिस्ट का पोस्टर जारी किया है। माधुरी ने ट्विटर पर यह लुक शेयर किया। इस पोस्टर में वह हरे रंग की पारंपरिक साड़ी और मंगलसूत्र पहने नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने बाल बांध रखे हैं। बेहद कम मेकअप में माधुरी का यह लुक कुछ हद तक फिल्म’इंग्लिश भवग्लिश’में श्रीदेवी के लुक की याद दिलाता है।
फिल्म का निर्देशन तेजस प्रभा विजय देओस्कर कर रहे हैं। माधुरी ने कहा, यह हर घर ही कहानी है, लेकिन इसमें कुछ खास भी है। यह न केवल आपको उम्मीद और प्रेरणा देगी बल्कि आपको अपने जीवन को वास्तविक अंदाज में जीने के लिए भी प्रोत्साहित करेगी।
गौरतलब है कि कि माधुरी आखिरी बार साल 2014 में आई फिल्म डेढ इश्किया में नजर आई थीं। मराठी भाषा वाले फैन्स के लिए वाकई अच्छी खबर है कि माधुरी उन्हें एक नए अंदाज में देखने को मिलेंगी।
Fashion Newsera