28 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

माननीय प्रधान मंत्री द्वारा टेक्सटाइल्स-इंडिया मेला- 2017 का उद्घाटन

माननीय प्रधान मंत्री द्वारा टेक्सटाइल्स-इंडिया मेला- 2017 का उद्घाटन
उत्तर प्रदेशव्यापार

लखनऊ: 30 जून से 2 जुलाई 2017 तक महात्मा मंदिर, गांधीनगर, गुजरात में टेक्सटाइल्स-इंडिया 2017 मेलायह कार्यक्रम – प्रमुख अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी जो कि सबसे पहला प्रतिष्ठित आयोजन होगा और जिसका उद्घाटन माननीय प्रधान मंत्री द्वारा होने की संभावना है| यह विशाल प्रदर्शनी तन्तु से फैशन तक वस्त्र और परिधान मूल्य श्रृंखला के संपूर्ण विस्तार में भारत की शक्ति का प्रदर्शन करेगी| इस आयोजन के दौरान अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन और गोलमेज सम्मेलन भी आयोजित होंगे जिनमें उद्योग के वैश्विक और राष्ट्रीय नेताओं, तकनीकी विशेषज्ञों और संघ और राज्य सरकारों से वरिष्ठ नीति निर्माताओं की ओर से भागीदारी रहेगी|

लगभग 125,000 वर्ग मीटर के प्रदर्शनी क्षेत्र में 1000 से अधिक प्रदर्शक अपने उत्पादों और सेवाओं का प्रदर्शन करेंगे, 2500+ अंतर्राष्ट्रीय खरीदार, 15000+ घरेलू खरीदार प्रदर्शनी में उपस्थित होंगे| वस्त्र और परिधान, हस्तशिल्प उत्पादों का विषयक प्रदर्शन होगा, स्टार्टअप, कौशल, आरएंडडी वहनीयता के लिए एक समर्पित पवेलियन, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन और डिजाइन आदि सभी एक ही छत के नीचे विद्यमान होंगे|

यह प्रदर्शनी वस्त्र उद्योग के संपूर्ण खंड को सम्मिलित करेगी जिसमें निर्यातकों और हितधारकों के उत्पादों का प्रदर्शन, गोल मेज़ सम्मेलन, फैशन शो, सहभागी राज्यों असम, आंध्र प्रदेश, झारखंड, और विशेष ध्यान देने योग्य राज्य कर्नाटक के थीम पवेलियन शामिल होंगे|

लखनऊ में “टेक्सटाइल इंडिया 2017” पर एक रोड शो आयोजित किया

वस्त्र मंत्रालय ने 01.06.2017 को 11.00 बजे होटल दीप पैलेस, लखनऊ में “टेक्सटाइल इंडिया 2017” पर एक रोड शो आयोजित किया| श्री अनंत कुमार सिंह, आईएएस, वस्त्र सचिव, भारत सरकार आज के रोड शो में मुख्य अतिथि थे और उन्होंने हितधारकों को संबोधित किया| श्री सागर मेहता, उपाध्यक्ष, हस्‍तशिल्‍प निर्यात प्रोत्‍साहन परिषद् और श्री राजेश कुमार साहू अतिरिक्त विकास आयुक्त (हथकरघा), श्री आर आनंद, कार्यकारी निदेशक – एचईपीसी भी उपस्थित थे| प्रतिभागियों के प्रश्नों का संबोधन वस्त्र सचिव, भारत सरकार, द्वारा  किया गया |

 2016-17 के दौरान हस्तशिल्प निर्यात ने 2015-16 की तुलना में 13.79% की प्रभावशाली वृद्धि दर्शायी है| 2016-17 में हस्तशिल्प निर्यात 24, 530.00 करोड़ रुपये था जबकि 2015-16 के दौरान यह 21, 557.00 करोड़ रूपये था|

श्री राकेश कुमार, कार्यकारी निदेशक, हस्‍तशिल्‍प निर्यात प्रोत्‍साहन परिषद् ने बताया कि रोड शो में हस्‍तशिल्‍प निर्यात प्रोत्‍साहन परिषद्, हथकरघा ईपीसी, प्रमुख निर्यातकों और अन्य हितधारकों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया था|

Related posts

8 comments

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More