देहरादून: जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय राजपुर रोड में जिलाधिकारी /अध्यक्ष चिकित्सा प्रबन्धन समिति रविनाथ रमन की अध्यक्षता में चिकित्सा प्रबन्धन समिति सेलाकुई तथा रजकीय संयुक्त चिकित्सालय प्रेमनगर की बैठक आयोेजित की गई।
बैठक में राजकीय मानसिक चिकित्सा संस्थान सेलाकुई तथा राजकीय संयुक्त चिकित्सालय प्रेमनगर के लिए वित्तीय वर्ष 17-18 हेतु विभिन्न मदों में प्रस्तावित बजट आंवटन पर चर्चा की गई। समिति द्वारा राजकीय मानसिक संस्थान सेलाकुई हेतु कुल 1 करोड 45 लाख 15 हजार रू. का बजट तथा राजकीय संयुक्त चिकित्सालय प्रेमनगर हेतु 1 करोड 32 लाख रू. की धनराशि की स्वीकृति प्रदान की गई है।
जिलाधिकारी ने राजकीय मानसिक संस्थान के मुख्य चिकित्सा अध्यक्ष डा. खगेन्द्र कुमार को संस्थान के वायोमेडिकल वेस्ट डिस्पोजल हेतु वैज्ञानिक तरिके से निपटाने वाले प्रक्रिया अपनाने की कार्य योजना बनाने तथा संस्थान में भर्ती ऐसे व्यक्ति जो दुसरों के लिए खतरकनाक नही है अथवा जिनमें सुधार दिख रहा है उनको उचित प्रक्रिया द्वारा सम्बन्धित परिजन अथवा आश्रय स्थल/नारी निकेतन को सुपुर्द करने के निर्देश दिये। उन्होने राजकीय संयुक्त चिकित्सालय प्रेमनगर के मुख्य चिकित्सा अध्यक्ष डा. दयाल शंकर को चिकित्सालय में सुरक्षा मानकों को दुरूस्थ करने हेतु परिसर में सीसी टी.वी. कैमरे लगाने, मुख्य गेट पर गार्ड की तैनाती करते हुए प्रवेशकर्ता के नाम पहचान पत्र सहित का अंकन करने के निर्देश दिये। उन्होने मानसिक संस्थान तथा चिकित्सालय को खरीद प्रक्रिया में पारदशर््िाता हेतु कोटेशन प्रक्रिया अपनाने तथा उपकरणों की गुणवत्ता हेतु समिति के माध्यम से सत्यापन कराने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर मुख्य कोषाधिकारी मौ. गुलफाम अहमद, डिप्टी सी.एम.ओ. यू.एस. चैहान, डा. आर.एस आहुवालिया आदिउर्पिस्थत थे।