उत्तरकाशी: धरासू थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपनी भांजी (विवाहिता) को हवस का शिकार बनाया। पुलिस ने दुष्कर्म आरोपी दिचली गांव निवासी युवक को गिरफ्तार कर लिया।
टिहरी जनपद के लंबगांव थाना क्षेत्र की एक विवाहिता यहां दिचली स्थित अपने मामा के घर आई थी। आरोप है कि इस दौरान मामा ने उससे दुष्कर्म किया। विवाहिता जब अपने घर वापस पहुंची तब उसने परिजनों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद टिहरी जनपद के लंबगांव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। घटना धरासू थाने की होने के कारण मुकदमा ट्रांसफर हुआ। धरासू थाना पुलिस ने आरोपी युवक जैश कुमार निवासी दिचली चिन्यालीसौड को गिरफ्तार किया। एसओ रवींद्र यादव ने बताया कि आरोपी युवक को मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।