19 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

मारपीट, पथराव व आगजनी की घटना से सम्बन्धित 17 अभियुक्त गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश

सहारनपुर: थाना बड़गांव क्षेत्रान्तर्गत ग्राम शब्बीरपुर में हुई मारपीट, पथराव व आगजनी से सम्बन्धित थाना बडगांव पर मु0अ0सं0 58/17 धारा 147/148/149/307/504/506 भादवि, मु0अ0सं0 59/17 धारा 147/148/ 149/307/504/302 भादवि, मु0अ0सं0 60/17 धारा 147/148/149/307/504/506 भादवि, मु0अ0सं0 61/17 धारा 147/ 148/149/ 394/307 भादवि, मु0अ0सं0 62/17 धारा 147/148/149/395/436/295/354/323 भादवि व 3(2)4 एससी/एसटी एक्ट व मु0अ0सं0 मु0अ0सं0 63/17 धारा 147/148/149/307/427/353/332/435 भादवि व 7 सीएल ए एक्ट के अभियोग पंजीकृत कराये गये हैं।

पुलिस द्वारा अब तक उक्त अभियोगों से सम्बन्धित 17 अभियुक्तों 1-सुरेन्द्र पुत्र सूरजभान, 2-संदीप पुत्र सतपाल, 3-अर्जुन पुत्र परम सिंह, 4-संजय पुत्र शीशपाल, 5-श्रीओम पुत्र मेहर सिंह, 6-सोनू पुत्र राजवीर, 7-अन्नू पुत्र राजेन्द्र सिंह, 8-नेत्रपाल पुत्र रामसिंह, 9-पप्पू पुत्र राम सिंह, 10-सोनू पुत्र नाथीराम, 11-मित्रम पुत्र इन्द्रपाल, 12-छोटा पुत्र राज कुमार, 13-सचिन पुत्र राज कुमार, 14-बालेश पुत्र तेलू, 15-राजेन्द्र पुत्र तेलू, 16-सुदेश पुत्र रामदास निवासीगण ग्राम शब्बीरपुर थाना बड़गांव व 17-जगवीर पुत्र धूली निवासी ककराला थाना सदर बाजार जनपद सहारनपुर को गिरफ्तार किया गया। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं ।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More