Online Latest News Hindi News , Bollywood News

मार्ग दुर्घटना में 06 लोगो की मृत्यु

उत्तर प्रदेश

सीतापुर: एनएच-24 पर कटीली चैकी के पास, टैम्पो व ट्रक सं0 यूपी 34टी/1314 की आमने-सामने की टक्कर हो जाने से, टैम्पों सवार 03 पुरूष, 02 महिला व 01 बच्चे की मौके पर मृत्यु हो गयी तथा 01 व्यक्ति घायल हो गया, जिसे इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया। 04 मृतको की शिनाख्त हुयी 1-शिवम उम्र 08 वर्ष पुत्र संजय 2-उषा उम्र 35 वर्ष पत्नी संजय 3-रिकीं उम्र 25 वर्ष पत्नी भईया लाल निवासीगण नेरीकला थाना रामकोट जनपद सीतापुर 4- हीरालाल उम्र 48 वर्ष पुत्र तीरथराम निवासी इन्दरानगर शंकरपुर थाना रामकोट जनपद सीतापुर । शेष 02 अज्ञात लोगो की शिनाख्त की जा रही है।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More