कन्नौज: लखनऊ से आगरा की ओर जा रही आई-10 कार नम्बर डीएल-3 सीसीई-0820 आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर अनियन्त्रित होकर डिवायडर से टकराने के पश्चात पोल से टकरा गयी जिससे कार में सवार 1-अभय सिंह 2-विनय सिंह पुत्रगण त्रिलोकी नाथ सिंह नि0 नहदार थाना सिसवल जनपद सिवान बिहार सहित 06 व्यक्तियों की मौके पर मृत्यु हो गयी।