मुंबई: 80 के दशक में टीवी पर एक शो बहुत पॉपुलर हुआ था ‘मालगुडी डेज’। इस सीरीज की कहानियों में एक अहम किरदार था स्वामी जिसकी कहानियां काफी इंस्पायरिंग होती थीं। स्वामी का ये किरदार उस वक्त काफी पॉपुलर हुआ था और इस किरदार को मास्टर मंजूनाथ यानि मंजूनाथ नायकर ने निभाया था।
इस किरदार की बदौलत मंजूनाथ स्टार बन गए थे और आज भी जब ‘मालगुडी डेज’ की बात होती है तो जेहन में स्वामी का चेहरा ही आता है। लेकिन इस हिट शो के बाद मंजूनाथ सभी के लिए ‘छोटा पैकेट बड़ा धमाका’ बन गए थे। मंजूनाथ ने 3 साल की उम्र में ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया था।
जब उन्हें ‘मालगुडी डेज’ मिला उस वक्त वो सिर्फ 11 साल के थे। उस वक्त तक वो 32 फिल्में कर चुके थे। मंजूनाथ की लोकप्रियता इतनी बढ़ गई थी कि उन्होंने अमिताभ बच्चन से लेकर अनिल कपूर और सनी देओल तक के साथ काम किया। फिल्म ‘अग्निपथ’ में मंजूनाथ ने अमिताभ के बचपन का किरदार यानि विजय दीनानाथ चौहान का किरदार निभाया और इस किरदार के लिए मंजूनाथ की खूब तारीफें हुईं।
धीरे धीरे मंजूनाथ कमर्शियल फिल्मों के लिए सभी के चहेते स्टार बन गए। लेकिन इसके बाद मंजूनाथ अचानक ही स्क्रीन से गायब हो गए। लेकिन आज मंजूनाथ कहां हैं और क्या कर रहे हैं, जानेंगे तो दंग रह जाएंगे।
मंजूनाथ बैंगलोर में हैं और वो वहां एक पीआर कंपनी चला रहे हैं। वहां मंजूनाथ ने पहले एक कंपनी में पीआर के तौर पर काम किया जिसके बाद उन्होंने खुद की पीआर कंपनी खोल ली। मंजूनाथ नायकर के नाम ऐसे रिकॉर्ड हैं जिनके आगे बॉलीवुड के खान फेल हैं।
मंजूनाथ ने 20 साल की उम्र तक करीब 60 फिल्मों में काम कर चुके थे जिनमें कन्नड़ और हिंदी दोनों ही फिल्में शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने कम से कम 80 टीवी सीरियलों में काम किया। मंजूनाथ को उनकी अदभुत प्रतिभा के लिए 6 अंतर्राष्ट्रीय, 1 राष्ट्रीय और एक स्टेट अवॉर्ड से नवाजा गया।
साभार: Amar Ujala
8 comments