मुंबई: अभी हाल ही में रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 7 साल के मासूम प्रद्युमन की निर्मम हत्या कर दी गई. बच्चों की सुरक्षा के साथ खिलावाड़ को लेकर हर जगह इस स्कूल का विरोध हो रहा है. पैरेंटस अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. इस निंदनीय घटना के बाद आम आदमी से लेकर बॉलीवुड स्टार्स भी बेहद गुस्से में हैं.
अभिनेता संजय दत्त ने इस पूरी घटना पर कहा-बहुत ही बुरा माहौल है. मां-बाप को अपने बच्चों को लेकर हमेशा सतर्क रहना होगा. स्कूलों में भी बच्चे अब सुरक्षित नहीं हैं. अभिभावकों के लिए इससे डरावनी स्थिति क्या होगी? सभी को सावधान रहना होगा. बच्चों की सुरक्षा को लेकर फिलहाल बहुत कठिन समय है.
संजय दत्त अपनी बात आगे रखते हुए कहा, ‘मैं भी पिता हूं. मुझे भी अपने बच्चों की चिंता रहती हैं. मैं हमेशा मेरे बच्चों को कहता हूं. घर जल्दी आओ और हमारे साथ घर पर सुरक्षित रहो. अब सिर्फ महिलाओं के सम्मान ही नहीं बल्कि अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर हम सबको गंभीरता से सोचने की जरुरत हैं.’
वहीं एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने भी अपना गुस्सा जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर सरकार के खिलाफ कई सवाल उठाए थे. वहीं सेंसर बोर्ड अध्यक्ष प्रसून जोशी ने इस पूरे मामले को बेहद भावुक कविता में पिरोया है.
उन्होंने अपनी कविता में लिखा-जब बचपन तुम्हारी गोद में आने से कतराने लगे, जब मां की कोख से झांकती जिंदगी बाहर आने से घबराने लगे’
इस घटना को लेकर फरहान अख्तर ने भी सोशल मीडिया पर ट्वीट किया..
My dear Pradyuman,
My heart weeps for you and for your family at this time of unimaginable grief and pain. pic.twitter.com/oHkrcQNgOi— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) September 9, 2017