मुंबई: भारत के कई युवाओं के रोलमॉडल सचिन तेंदुलकर ने युवाओं के लिए खास संदेश दिया है। ये संदेश है “खेलो”। सचिन ने गुरुवार को एक कार्यक्रम में भारत के युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें किसी न किसी तरह की स्पोर्ट्स एक्टिविटी में जरूर शामिल होना चाहिए। ये तन और मन दोनों के लिए बेहतर है।
सचिन भारतीय युवाओं की बिगड़ती जीवनशैली और सेहत पर बात कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने जीवन में खेल की उपयोगिता पर भी बात की और कहा कि जरूरी नहीं कि सिर्फ प्रोफेशनल खिलाड़ी ही खेल खेलें। बल्कि हर युवा लड़के-लड़की को किसी न किसी रूप में खेलों से जुड़े रहना चाहिए।
गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद सामाजिक जीवन में खासे सक्रिय हैं। हाल ही में उनकी बायोपिक ‘सचिन-ए बिलियन ड्रीम्स’ भी रिलीज हुई थी।