देहरादून: राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के सहयोग से आपदा प्रबन्धनविभाग द्वारा वनाग्नि से सुरक्षा के सम्बन्ध में 19 अपै्रल 2017 को टेबल टाॅक अभ्यास तथा 20 अपै्रल 2017 को राज्य स्तरीय माॅक अभ्यास के क्रम में जिलाधिकारी रविनाथ रमन ने जनपद के वन, पुलिस, फायर, चिकित्सा, जल संस्थान, लो.नि.वि, राजस्व, परिवहन आदि विभागों के अधिकारियों के साथ माॅक अभ्यास की तैयारियों के सम्बन्ध में समन्वय बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
उन्होने कहा कि सभी विभाग अपने अपने स्तर के समस्त संशाधनों को तैयार रखें तथा उन संसाधनों के माध्यम से वनाग्नि से कितने कारगर ढंग से प्रतिक्रिया दे सकें उस पर कार्य करें। उन्होने वन विभाग को विशेष रूप से अपने सभी कू्र स्टेशन पर सभी मानवीय तथा अन्य संसाधनों को दुरूस्त तथा तैयार रखने तथा स्थानीय स्तर पर गठित प्राथमिक सुरक्षा टीम को भी तैयार रखने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि जनपद में चकराता तथा मसूरी वनाग्नि के लिहाज से अधिक संवेदनशील है जिस कारण सभी विभागों को अग्निकाल के संवेदनशील सीजन के दौरान अलर्ट रहने तथा अपने स्तर पर सभी तैयारियां पूर्ण रखने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी बंशीधर तिवारी, जनपद के समस्त प्रभागीय वनाधिकारी, पुलिस अधीक्षक यातायात धीरेन्द्र गुंज्याल, अपर जिलाधिकारी हरबीर एवं वीर सिंह बुदियाल सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
1 comment