लखनऊ: पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 श्री जावीद अहमद द्वारा मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 के सभागार में उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की गयी। बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक, कानून व्यवस्था, उ0प्र0, अपर पुलिस महानिदेशक, सुरक्षा, उ0प्र0, पुलिस महानिरीक्षक, सुरक्षा, पुलिस उपमहानिरीक्षक, सुरक्षा सम्मिलित हुए।
बैठक में मा0 मुख्यमंत्री जी की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए उनकी सुरक्षा को और अधिक चाकचैबंद व पुख्ता किये गये जाने हेतु निर्णय लिये गये तथा किसी भी प्रकार की कोताही न बरते जाने हेतु निर्देश दिये गये।
पुलिस महानिदेशक एवं प्रमुख सचिव, गृह उ0प्र0 द्वारा आज दिनांक 20-03-2017 को सायं 05ः30 बजे प्रदेश की कानून व्यवस्था के संबंध में साथ जनपदीय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक/जिलाधिकारी, जोनल पुलिस महानिरीक्षक/कमिश्नर एवं परिक्षेत्रीय पुलिस उपमहानिरीक्षकों के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग की जायेगी । वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से निर्देश दिये जायेंगे- अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण, संगठित अपराध व माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही, महिला संबंधी अपराधों पर पूर्ण नियंत्रण एवं इसमें सम्मिलित अभियुक्तों के विरूद्ध तत्काल कठोर कार्यवाही की जाये। सभी अधिकारी समय से अपने कार्यालय में बैठकर जनता की समस्याओं का निराकरण करने की प्राथमिकता दें । इसके अतिरिक्त व्यापारियों की बेहतर सुरक्षा एवं व्यापारिक संगठनों से अच्छा तालमेल, साम्प्रदायिक सौहार्द अक्षुण रखने हेतु कठोरता से कार्यवाही एवं अन्य निर्देश दिये जायेंगे ।
5 comments