मुंबई: एक्टर राजकुमार राव की फिल्म ‘न्यूटन’ अब भारत की तरफ से ऑस्कर के लिए जाएगी, इस फिल्म को भारत की तरफ से बेस्ट फॉरेन फिल्म कैटेगरी में भेजा जाएगा, इस खबर के बाद बॉलीवुड में खुशी की लहर देखी जा रही है, दरअसल आज ही राजकुमार की ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई और आज ही ये खबर आई कि ‘न्यूटन’ को ऑस्कर के लिए भेजा जाएगा, राजकुमार और फिल्म की टीम के लिए ये किसी खुशखबरी से कम नहीं है।
राजकुमार राव ने पहले ट्विटर अकाउंट पर अपनी खुशी जाहिर की जिसके बाद अब बॉलीवुड से उन्हें ढेरों बधाइयां मिल रही है, अक्षय कुमार से लेकर वरुण धवन तक कई बड़े नामों ने राजकुमार और उनकी टीम को विश किया।
#Newton as India's official entry to the Oscars!Congratulations @aanandlrai @RajkummarRao & team,can imagine the joy you'll must be feeling😃
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 22, 2017
Woohoo congratulations raj https://t.co/Ycg1ZuZMva
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) September 22, 2017
While typing this tweet I feel so emotional 🙏YES #NEWTON is India's official entry to OSCARS this year.So proud @Amit_Masurkar @RajkummarRao pic.twitter.com/s16Qk9ismg
— AANAND L RAI (@aanandlrai) September 22, 2017
https://twitter.com/mehtahansal/status/911133915821281281
#Newton is a gem. @RajkummarRao is special, @TripathiiPankaj is adorable. @Amitmasurkar is a genius. & lot of respect for @aanandlrai sir🙏🏻👏
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) September 21, 2017
डायरेक्टर अमित मासुरकर की इस फिल्म में अभिनेता राजकुमार मुख्य भूमिका में है जबकि पंकज त्रिपाठी, संजय मिश्रा, अंजलि पाटिल, और रघुबीर यादव जैसे मंजे हुए कलाकार भी इस फिल्म का हिस्सा बने हैं. ऑस्कर में न्यूटन’ का मुकाबला स्वीडन की फिल्म द स्क्वायर, जर्मनी की इन द फेड, कंबोडिया की फर्स्ट दे किल्ड माई फादर, पाकिस्तान की सावन से होगा, 90वें अकेडमी अवॉर्ड्स का आयोजन 4 मार्च 2018 को लॉस एंजिल्स में होगा।