मुंबई: जहां एक ओऱ पूरे बॉलीवुड में सोनम कपूर की शादी के चर्च है वही नेहा धूपिया ने इसका फायदा उठा कर अपने बेस्ट फ्रेंड अंगद बेदी के साथ शादी करली।बता दें बहुत सालों से दोनों एक दूसरे के बहुत करीबी दोस्त रहे है।
नेहा धूपिया ने अपनी इस शादी की किसी को कानों कान खबर तक नहीं लगने दी।बता दें भारतीय क्रिक्रेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी बिशन सिंह के बेटे अंगद बेदी ने कई फिल्मों में छोटे रोल किए है।अंगद को उनकी पिछली फिल्म पिंक में देखा गया था।
हाल ही में हुई शादी की खबर नेहा ने अपने इंस्टा अकाउंट के जरिए दी है नेहा ने अंगद के साथ शादी की तस्वीर शेयर करते हुए इसे अपनी जिंदगी का सबसे सही फैसला बताया है नेहा ने लिखा- आज मैंने अपने बेस्ट फ्रेंड के साथ शादी करली और साथ ही लिखा हैलो हसबैंड।
इतना ही नहीं नेहा के जीवनसाथी बने अंगद ने भी शादी की फोटो शेयर करते हुए नेहा को हैलो पत्नि बोला और साथ ही नेहा को जीवनसाथी बनने के लिए धन्यवाद भी दिया।
बता दें नेहा फिलहाल एमटीवी के शो रोडिज राइजिंग में बतौर जज की भूमिका निभा रही है।भले ही किसी को इस शादी का पता नहीं चला हो लेकिन शादी की खबर सुनते ही नेहा और अंगद को शादी की बधाईयां मिलनी शुरु हो गई है।
समाचार नामा