जयपुर: मिस इंडिया अवॉर्ड पाने वाली श्रेया चोपड़ा ने सूफी संत हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में चादर चढ़ाई। वे अपने परिजनों के साथ अजमेर शरीफ आई थीं। उन्होंने यहां अपने मकसद में कामयाब होने की दुआ मांगी।
उल्लेखनीय है कि श्रेया चोपड़ा ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ की मुहिम चला रही हैं और वे कई राज्यों तक इस मुहिम को पहुंचाने का काम कर रही हैं। जानकारी के मुताबिक सैय्यदा रुबाब चिश्ती, सैय्यदा सुकेना चिश्ती और फजल ने श्रेया का माला पहना कर स्वागत किया।
इस दौरान श्रेया चोपड़ा ने बताया कि उनकी ख्वाजा साहब के दरबार में बेहद आस्था है। वे ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ की मुहिम के तहत अजमेर के बाद राजस्थान के कई इलाकों में जाकर लोगों को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की तालीम देंगी।
khaskhabar