26 नवंबर को अमेरिका में होने जा रहे मिस यूनिवर्स पैजंट में इस बार भारत की तरफ से श्रद्धा शशिधर प्रतिनिधित्व करेंगी. हाल ही में मिस दिवा का ताज अपने नाम करने वाली श्रद्धा से काफी उम्मीदें हैं. लोगों को यकीन है कि श्रद्धा एक बार फिर इतिहास दोहराती दिखाई देंगी. दरअसल भारत की तरफ से साल 2000 में आखिरी बार मिस यूनिवर्स का खिताब लारा दत्ता ने अपने नाम किया था. इसके बाद से भारत के लिए कोई भी इस ख़िताब को नहीं जीता सका.
बात अगर श्रद्धा की करे तो उनका जन्म चेन्नई में हुआ है और उनकी स्कूलिंग आर्मी पब्लिक स्कूल, देवलाली से हुई है. सोफिया ने कॉलेज फॉर वुमेन से मास कॉम्यूनिकेशन में डिग्री ली है. श्रद्धा हिंदी, तमिल, बंगाली, पंजाबी भाषा बोल सकती हैं.
श्रद्धा पेशे से एथिलीट और मॉडल हैं. इसके साथ ही श्रद्धा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
श्रद्धा को म्यूजिक, स्पोर्ट्स और एडवेंचर काफी पसंद हैं.
श्रद्धा मुंबई में रहती हैं और उन्हें बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण बेहद पसंद हैं.