मुजफ्फरनगर: थाना मीरापुर पुलिस द्वारा बनी पुलिया पर चेकिंग के दौरान एक मोटर साईकिल पल्सर बिना नम्बर पर 02 व्यक्ति बिजनौर की तरफ से आते दिखायी दिये, जिन्हे रूकने का इशारा किया गया तो पीछे बैठे व्यक्ति ने चैकिंग में लगे पुलिस बल पर जान से मारने की नीयत से फायर करते हुए भागने लगे। ग्राम किथौडा पीएचसी के पास पुलिस बल द्वारा भी आत्मरक्षार्थ जबाबी फायर किया गया तो एक अभियुक्त गोली लगने के कारण घायल हो गया। जिसकी पहचान राजकुमार पुत्र जयपाल निवासी बरबाला थाना शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर के रूप में हुई तथा दूसरा अभियुक्त अन्धेरा का फायदा उठाकर भाग गया। फायरिंग के दौरान कां0 691 राजेश गोली लगने के कारण घायल हो गया। दूसरे अभियुक्त की तलाश की जा रही है। घायलों को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया। अभियुक्त राजकुमार उपरोक्त के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर मय 01 खोखा कारतूस नाल में फंसा हुआ, 01 खोखा कारतूस 315 बोर, 03 जिंदा कारतूस 315 बोर, 01 पल्सर मोटर साइकिल बिना नम्बर की बरामद की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध जनपद सहारनपुर व मुजफ्फरनगर के विभिन्न थानों पर हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती, लूट, आम्र्स एक्ट आदि 16 अभियोग पंजीकृत हैं । पुलिस टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा 20 हजार रूपये पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. राजकुमार पुत्र जयपाल निवासी बरबाला थाना शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर।
बरामदगी
1. एक तमंचा 315 बोर मय 01 खोखा कारतूस नाल में फसा हुआ, 01 खोखा कारतूस, 03 जिंदा कारतूस 315 बोर।
2. एक पल्सर मोटर साईकिल बिना नम्बर।