दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर को मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने मुंबई टी-20 लीग का कमिश्नर नियुक्त किया गया है। गावस्कर की नियुक्ति की घोषणा मुंबई क्रिकेट संघ ( एमसीए) और प्रोबेबलिटी स्पोर्ट्स इंडिया प्रायवेट लिमिटेड ने मीडिया विज्ञप्ति के जरिए की।
गावस्कर की नियुक्ति की घोषणा मुंबई क्रिकेट संघ( एमसीए) और प्रोबेबलिटी स्पोर्ट्स इंडिया प्रायवेट लिमिटेड ने मीडिया विज्ञप्ति के जरिए की। गावस्कर टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं।
कमिश्नर नियुक्त किए जाने के बाद गावस्कर ने कहा कि इस लीग के जरिए कई युवा प्रतिभाओं को आगे आने के मौका मिलेगा और मेरे लिए ये बेहद रोमांचक है कि इसके पहले सीजन का मुझे हिस्सा बनाया गया है। मुंबई में युवा टैलेंट की कोई टीम नहीं है और इस लीग के जरिए वो क्रिकेटर अपनी प्रतिभा का परिचय दे सकते हैं साथ ही ये उनके लिए काफी बड़ा प्लेटफॉर्म भी साबित होगा।
गौरतलब है कि मुंबई टी-20 लीग में छह टीमें हिस्सा लेंगी और इसके सभी मैच 11 से 21 मार्च तक वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाएंगे। सचिन तेंदुलकर को इस टी-20 लीग का ब्रांड एम्बेस्डर बनाया गया है।