मुंबई: मुंबई में मंगलवार को हुई आफत की बारिश के बाद एक और बड़ा हादसा हुआ है. दक्षिण मुंबई के जे जे हॉस्पिटल के पास भिंडी बाजार में पाकमोडिया स्ट्रीट पर एक तीन मंजिला इमारत गिर गई है. मलबे में 30-35 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही हैं. हादसे में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बताया जा रहा है कि नोटिस मिलने के बाद इस जर्जर भवन में रहने वाले अधिकतर लोग चले गए थे. इस इमारत की मरम्मत का काम चल रहा था. मुंबई में लगातार हुई भारी बारिश ने हालात बिगाड़ दिए जिसके चलते इमारत ढह गई.
घटनास्थल पर मौजूद दमकल सूत्रों के मुताबिक, करीब नौ परिवार इमारत में रहते थे. मलबे में 30 लोगों के फंसे होने की आशंका है. बृहन्मुंबई नगर निगम (एमसीजीएम) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हमारे आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ को इमारत गिरने की सूचना सुबह करीब आठ बज कर 40 मिनट पर मिली. हमने फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए तुरंत दमकल कर्मचारियों को घटनास्थल पर भेजा. हमें मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है.
कंक्रीट के मलबे और लोहे की मुड़ चुकी छड़ों के ढेर को किसी तरह हटाया जा रहा है. बचावकर्मी नीचे तक पहुंचने के लिये मलबे के ढेर पर चढ़कर कंक्रीट की स्लैब को हथौड़े से तोड़ रहे हैं. क्रेन और बुलडोजरों को मलबा हटाने के लिए लगाया गया है. स्थानीय निवासी भी मलबा हटाने में मदद कर रहे हैं.
-हादसे में मरने वालों की तादात 12 पहुंची. अब 29 लोग बचाए गए, 10-15 लोगों के अब भी मलबे में दबे होने की आशंका.
#UPDATE Bhendi Bazar building collapse: 29 people rescued so far; 10 to 15 still suspected to be trapped, rescue operation underway #Mumbai pic.twitter.com/pktUgN8t9s
— ANI (@ANI) August 31, 2017
बताया जा रहा है कि इस बिल्डिंग में 8-10 परिवार रहते हैं. सुबह का वक्त होने की वजह से ज्यादातर लोग अपने घर में थे. हादसे के बाद राहत और बचाव का काम शुरू गया है. मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां और एंबुलेंस पहुंच गई हैं. NDRF की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है.बड़ी तादाद में स्थानीय लोग प्रशासन के साथ मिलकर राहत और बचाव का काम कर रहे है.
बताया जा रहा है कि ये इमारत काफी जर्जर हालत में थी. ऐसी भी जानकारी मिल रही है कि प्रशासन ने इसे खाली करने के निर्देश दिए थे। इसलिए यह पता नहीं चल पाया है कि जब इमारत ढही, तब उसमें कितने परिवार रह रहे थे.
आपको बता दें कि 25 जुलाई को मुंबई के घाटकोपर उपनगरीय इलाके में भी एक ईमारत गिरी थी. इस हादसे में दो शिशुओं सहित 17 लोग मारे गए थे.