आपको मुकेश खन्ना याद हैं? महाभारत के भीष्म पितामह और शक्तिमान के गंगाधर… आज मुकेश खन्ना सिनेमा से लेकर छोटे पर्दे पर न के बराबर ही नजर आते हैं लेकिन सोशल मीडिया पर उनका एक भाषण बहुत चर्चित हो रहा है. इस भाषण वाले वीडियो में मुकेश आज के धार्मिक सीरियलों पर कटाक्ष कर रहे हैं. हालांकि ये वीडियो थोड़ा पुराना प्रतीत होता है लेकिन बातें पूरी तरह सटीक हैं.
मुकेश खन्ना वीडियो में कहते हैं कि कितने लोग महाभारत (बीआर चोपड़ा की) देख चुके हैं और कितने लोग आज की महाभारत देख रहे हैं. ये अपमानजनक है. तोड़ मरोड़ किया जा रहा है. धृतराष्ट्र को बॉडी बिल्डर बना दिया गया है. पांडव मॉडल दिखते हैं. सत्यवती वैंपिश दिखती है. भीष्म यूं ही प्रतिज्ञा ले लेते हैं. पूरा इतिहास तोड़ मरोड़ दिया है.
उन्होंने कहा कि मुझे ये नहीं कहना है कि महाभारत फिर से बन सकती है या नहीं बन सकती है, मैं खुद फिर से ये रोल नहीं कर सकता हूं. वो बन गया है, फिर से क्रिएट करना है तो डॉ. राहिल साहब नहीं मिलेंगे, नरेंद्र पंडित नहीं मिलेंगे, बीआर चोपड़ा नहीं मिलेंगे. आज जो बना रहे हैं, ये कहते हुए कोई अफसोस नहीं है, एकता की महाभारत भी देखी है जिसमें द्रौपदी के बांह पर टैटू बना दिया था. मुझसे कहा गया कि हम मॉडर्न लोगों के लिए बना रहे हैं, मैंने कहा कि संस्कृति कभी मॉडर्न नहीं हो सकती.
शक्तिमान से घर घर में बच्चों के फेवरिट बने मुकेश खन्ना ने कहा कि 6 पैक्स से योद्धा नहीं बनते. आप व्यासमुनि से आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हो. किसने इनको हक दिया है हमारे एपिक को चेंज करने का. कुंती कुंती नहीं लगती, गांधारी गांधारी नहीं लगती, किसी और धर्म में करके देखो तलवारें निकल आएंगी. हम सहिष्णु हैं. सहनशील है. लेकिन ये हमारी ग्रेटनेस नहीं कमजोरी है. मुकेश खन्ना ने इस वीडियो में अपने कैरेक्टर के डायलॉग्स भी बोलकर सुनाए. पूरा वीडियो नीचे देखें…
india.com
1 comment