श्र०जी० संवाददात: मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शनिवार को इटावा लायन सफारी से दो दिवसीय ताज कार रैली को रवाना करेंगे। यह रैली लायन सफारी से शुरू होकर आगरा में खत्म होगी। पर्यटन महानिदेशक अमृत अभिजात ने यह जानकारी देते हुए कहा है कि आगरा ताज कार रैली के माध्यम से प्रदेश के पर्यटन में साहसिक व रोमांचकारी गतिविधियां जोड़ी जा रही हैं। कार रैली के दौरान पर्यटकों और प्रतिभागियों को लगभग 400 किलोमीटर की यात्रा में यमुना-चम्बल नदियों के संगम स्थल, प्रसिद्ध चम्बल घाटी, बीहड़ों, जरार, ब्रारा जैसी जानी-अनजानी जगहें देखने को मिलेंगी। यात्रा का समापन एक फरवरी को आगरा में होगा। अभिजात ने बताया कि यह रैली इस दृष्टि से अनूठी और अपने में अलग होगी कि यह कच्चे, पक्के, रेतीले और पथरीले रास्तों से होकर गुजरेगी। रैली विशेष रूप से तैयार किए गए रोड बुक्स व रोड मैप के अनुरूप संचालित होगी। गाड़ियों की अधिकतम गति 45 किलोमीटर प्रति घण्टा निर्धारित की गयी है और कारों की गति को नियंत्रित रखने के लिए रैली के पूरे रास्ते में विभिन्न स्थानों पर चेक प्वाइंट्स बनाए गए हैं। रैली में देश भर से लगभग 80 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।
10 comments