देहरादून: मुख्यमंत्री आवास में हंस फाउंडेशन के एक प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से भेंट कर फाउंडेशन द्वारा सतपुली में संचालित अस्पताल व हरिद्वार के बहादराबाद में संचालित नेत्र चिकित्सालय के बारे में जानकारी दी। मुख्यमंत्री श्री रावत ने ट्रस्ट द्वारा संचालित उपरोक्त दोनों अस्पतालों में प्रदान की जा रही सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार हंस फाउंडेशन को हर सम्भव सहयोग करेगी। सरकार प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि हंस फाउंडेशन पर्वतीय व ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा कैम्पों के आयोजन के लिए राज्य सरकार के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का उपयोग कर सकती है। सतपुली स्थित अस्पताल में अधिक जलापूर्ति की आवश्यकता बताए जाने पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री एस.रामास्वामी, अपर मुख्य सचिव श्री ओमप्रकाश, सचिव श्री अरविंद सिंह ह्यांकि, द हंस फाउंडेशन हाॅस्पीटल के एमडी श्री मनीष पाठक, अध्यक्ष ब्रिगेडियर(से.नि) प्रभात कुमार, डाॅ.आर.एस.रावत, फाउंडेशन के सलाहकार श्री सतपाल नेगी उपस्थित थे।