लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जिलाधिकारियों को ठण्ड के दौरान गरीब और आश्रयहीन लोगों के लिए राहत की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि ठण्ड के दौरान निराश्रित और बेघर लोगों को असुविधा न हो। उन्होंने अधिकारियों को राहत कार्यों का सतत अनुश्रवण करने के निर्देश देते हुए आगाह किया है कि इस सम्बन्ध में किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी।
यह जानकारी देते हुए आज यहां राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के क्रम में सभी जनपदों में गरीब और निराश्रित व्यक्तियों को ठण्ड से राहत हेतु व्यवस्था संचालित की जा रही है। इसके तहत लगभग सभी जनपदों में विभिन्न स्थानों पर अलाव जलाने, निःशुल्क कम्बल वितरण करने के साथ ही, रैन बसेरे/शेल्टर होम्स स्थापित किए गए हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश में आज की तिथि तक 23,657 अलाव जलवाए गए हैं तथा कुल 01 लाख 64 हजार 276 कम्बलों का निःशुल्क वितरण कराया गया है। प्रदेशवासियों को ठण्ड से बचाने के लिए राज्य भर में कुल 708 रैन बसेरे/शेल्टर होम्स भी स्थापित किए गए हैं।
6 comments