लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी की पावन प्रेरणा एवं सिंचाई मंत्री श्री धर्मपाल सिंह की प्रशंसनीय पहल पर सिंचाई विभाग शारदा संगठन (बाराबंकी के 120 गाॅंव तथा अमेठी के 195 गाॅंव) में 2412 कुलाबा समिति व 160 अल्पिका व 19 रजबहा समितियों के निर्वाचन का कार्यक्रम घोषित कर जल उपभोक्ता समितियों की गठन हेतु निर्वाचन का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।
यह जानकारी देते हुए सिंचाई विभाग के प्रमुख सचिव सुरेश चन्द्रा ने बताया कि शासन द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार प्रथम चरण में कुलाबा समितियों की अधिसूचना10 दिसम्बर, 2017 को जारी होगी तथा इसका मतदान 20 जनवरी, 2018 को होगा। मतगणना 22 जनवरी, 2018 को की जायेगी। द्वितीय चरण में कुलाबा समितियों की अधिसूचना 8 जनवरी, 2018 को जारी होगी मतदान 8 फरवरी, 2018 को होगा तथा मतगणना 10 फरवरी, 2018 होगी। तृतीय चरण की अधिसूचना 11 फरवरी, 2018 को जारी होगी जिसका मतदान 17 मार्च, 2018 और मतगणना 19 मार्च, 2018 को होगी।
श्री चन्द्रा ने बताया कि अल्पिका समिति का प्रथम चरण की अधिसूचना 05अप्रैल, 2018 को जारी होगी तथा इसका मतदान 14मई, 2018 को होगा तथा मतगणना 16मई, 2018 को की जायेगी। द्वितीय चरण में अल्पिका समितियों की अधिसूचना 29अप्रैल, 2018 को जारी होगी मतदान 5जून, 2018 को होगा तथा मतगणना 7जून, 2018 होगी।
प्रमुख सचिव ने बताया कि रजबहा समिति की अधिसूचना 18 जून, 2018 को जारी होगी तथा इसका मतदान 17 जुलाई, 2018 व मतगणना 19 जुलाई, 2018 को होगी।
प्रमुख सचिव, सिंचाई श्री चन्द्रा के अनुसार इस निर्वाचन के लिए शासन के द्वारा मुख्य अभियन्ता, शारदा सहायक को चुनाव अधिकारी नामित किया गया है। जल उपभोक्ता समितियों के प्रस्तावित इस निर्वाचन के कार्यक्रम को शान्तीपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने तथा वांछित आवश्यक सहयोग प्रदान करने हेतु मण्डलायुक्त लखनऊ, वाराणसी, फैजाबाद व इलाहाबाद तथा जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षण बाराबंकी, जौनपुर, रायबरेली, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, अमेठी से अनुरोध किया गया है। निर्वाचन कार्यक्रम के वृहद प्रचार प्रसार हेतु होर्डिग्स आदि की स्थापना भी यू0पी0डब्ल्यू0एस0आर0पी0, पैक्ट द्वारा की जा रही है। जिससे की मतदाता जागरूक हो और अपने मताधिकार का प्रयोग कर जल उपभोक्ता समितियों के गठन में अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करें।
18 comments